ओवैस सिद्दीक़ी, ब्यूरो चीफ, अकोला (महाराष्ट्र), NIT:
अकोला शहर की प्रख्यात इंग्लिश स्पीकिंग तथा सॉफ्ट् स्किल्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट स्पॉटॉन इंग्लिश अकादमी की नई ब्रांच का उद्घाटन पूर्व पार्षद तथा युवा नेता नकीर खान के हाथों सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में स्पॉटॉन इंग्लिश अकादमी के प्रध्यापक अवेज़ सिद्दीकी, प्रध्यापक शोएब अली, प्राध्यापक नासिया सुल्ताना, प्राध्यापक एहतेशाम, जन लोकशाही संघटन के अध्यक्ष सैय्यद नासीर, पत्रकार सैयद ज़मीर जेके, पत्रकार समीर खान आदि उपस्थित थे। स्पॉटॉन इंग्लिश अकादमी पिछले कई सालों से इंग्लिश स्पीकिंग तथा सॉफ्टस्कील ट्रेनिंग के लिए लोकप्रिय बनी हुई है जहाँ स्वदेशी तथा विदेशी (एनआरआई) ट्रेनरों के माध्यम से भी विद्यार्थिंयों को ट्रेनिंग प्रदान की जाती है।
स्पॉटॉन के अधिकारियों ने बताया कि कई दिनों से स्थानीय दीपक चौक एवं मोमिनपुरा परिसर से विद्यार्थियों की बढ़ती मांग को देखते हुए इस परिसर में ब्रांच खोलने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि यह शाखा मोमिनपुरा तथा दीपक चौक के मध्य परीसर माना अपार्टमेंट में शुरू की गई है ताकि आसपास के सभी परीसर के विद्यार्थी लाभ उठा सकें। आगे उन्होंने बताया कि इंग्लिश स्पीकिंग तथा सॉफ्ट्सकिल्स ट्रेनिंग की आवश्यकता आज हम सभी को है चाहे शालायीन विद्यार्थी हो, बिजनेसमैन हो, अभिभावक हो या जॉब कर रहे एम्प्लॉई सभी के लिए इंग्लिश स्पीकिंग तथा सॉफ्ट्सकिल्स जरूरी है इसी के मद्देनजर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग स्पॉटॉन इंग्लिश अकादमी द्वारा दी जा रही है इसका जरूर लाभ उठाएं। कार्यक्रम के उद्घाटक पूर्व पार्षद तथा युवा नेता नकीर खान ने स्पॉटॉन के कार्यों की सराहना की तथा इन स्किल्स को एक्वायर करना समय की जरूरत बताई तथा स्पॉटॉन को भविष्य की ग्रोथ के लिए शुभकामनाएं दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.