अंजुमन तहज़ीब इत्तेहाद संस्था ने 142 होनहार प्रतिभाओं का किया सम्मान | New India Times

संदीप शुक्ला, ग्वालियर ( मप्र ), NIT; ​अंजुमन तहज़ीब इत्तेहाद संस्था ने 142 होनहार प्रतिभाओं का किया सम्मान | New India Timesप्रतिभा तभी निखरती है जब वह प्रतिस्पर्धा के दौर से शिक्षा का रास्ता बनाती है, शिक्षा के माध्यम से ही प्रगति के रास्ते खुलते हैं और खासकर महिलाओं की प्रगति का रास्ता खुलता है, यह उदगार मध्यप्रदेश शासन की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने अंजुमन तहजीब व इत्तेहाद ग्वालियर संस्था द्वारा जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में आयोजित 20वें प्रतिभा सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किए।​अंजुमन तहज़ीब इत्तेहाद संस्था ने 142 होनहार प्रतिभाओं का किया सम्मान | New India Timesप्रतिभा सम्मान समारोह में करीब 142 अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी महारत हासिल करने वाली होनहार प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में विशेष अतिथि के रुप में साडा ग्वालियर के चेयरमैन राकेश जादौन, मध्य प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन नियाज मोहम्मद, डीआईजी महिला अपराध अशोक गोयल, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के एडिशनल एडवोकेट जनरल विशाल मिश्रा ,जीवाजी विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार आईके मंसूरी, प्रदेश टुडे समाचार पत्र के यूनिट हेड गुफरान अहमद, शहर काजी अब्दुल हमीद कादरी आदि मौजूद थे।​अंजुमन तहज़ीब इत्तेहाद संस्था ने 142 होनहार प्रतिभाओं का किया सम्मान | New India Timesकार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मध्यप्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन नियाज मोहम्मद खान ने कहा कि अंधकार से निजात सिर्फ शिक्षा ही दिलाती है। इस काम को अंजुमन तहजीब व इत्तेहाद संस्था पिछले 19 वर्षों से पूरा करके देश और समाज की सही तरीके से सेवा कर रही है। बच्चों की हौसला अफजाई करना भी एक राष्ट्र भक्ति का सा काम है।

अंजुमन तहजीब व इत्तेहाद संस्था के कार्यक्रम में डीआईजी महिला अपराध अशोक गोयल ने महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित टोल फ्री नंबर 1090 और अन्य महिला सुरक्षा से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराईं।कार्यक्रम में ही विशेष रूप से मौजूद एडिशनल एडवोकेट जनरल विशाल मिश्रा ने कहा कि अंजुमन संस्था द्वारा जो शिक्षा के क्षेत्र में होनहार प्रतिभाओं का सम्मान किया जा रहा है वह अपने आप में एक मिसाल है।  इसी तरह साडा के चेयरमैन राकेश जादौन ने संस्था के 19 वर्षों के कार्यक्रमों और सम्मान समारोह की खुलकर प्रशंसा की। साथ ही ऐसे आयोजनों के लिए अंजुमन के सदर हाजी ए के खान के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए मंत्री माया सिंह और साडा के चेयरमैन श्री जादौन ने कार्यक्रम आयोजन में हर तरह की मदद का पूरा भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का आगाज हाफिज आफाक अहमद कुरेशी ने तिलावत ए कुरान के साथ किया। इस मौके पर कौमी एकता का गीत भी गाया गया। कार्यक्रम का संचालन कादंबरी आर्य ने किया एवं स्वागत भाषण अंजुमन के सदर पूर्व DSP हाजी एके खान ने किया। इस मौके पर सेंटर फॉर साइंस एंड हेरिटेज डेवलपमेंट संस्था द्वारा जीवाजी विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के शोध संग्रह पर प्रकाशित आलेख पत्रिका जाग्रति का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया। पत्रिका का संपादन प्रधान संपादक के रूप में जावेद खान एवं संपादन में सहयोग डॉक्टर अन्नपूर्णा भदोरिया.’ डॉ. निरुपम गुप्ता एवं नासिर गौरी टीम ने किया है। समारोह के दौरान अलग अलग क्षेत्र में महारत हासिल करने वाली 142 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया साथ ही आठ गरीब होनहार बालक बालिकाओं को आगे पढ़ाई जारी रखने के लिए आर्थिक सहायता भी दी गई। ​अंजुमन तहज़ीब इत्तेहाद संस्था ने 142 होनहार प्रतिभाओं का किया सम्मान | New India Times

सम्मानित होने वाली प्रतिमाओं के नाम

अंकित खंडेलवाल यूपीएससी में चयन, पुश्किन जयंत यूपीएससी में चयन, दीक्षा शर्मा UPSC. रविराज वर्मा IIT, मोहम्मद सैफ अंसारी IIT, रोहन बंसल कैट, अल्ताफ खान दसवीं, अदनान अहमद दसवीं, कुमारी अर्चना शर्मा डीएसपी पद हेतु चयन होने पर, मीना पचोरी सिविल जज, अब्दुल हाफिज खान सीनियर सिटीजन, अरमान खान हॉकी, फहीम हुसैन आठवीं, कुंवारी श्रेया शर्मा IIT, सोहेल खान IIT, वेदप्रकाश मांझी दसवीं, कुमारी गुलनाज आलम दसवीं ,कुंवारी पलक आहूजा बारहवीं कक्षा, मोहसिन खान 12वीं, प्रांशु अग्रवाल नीट, शाहीन खान पीएचडी, रेनू खान सिविल जज, काजी अब्दुल हमीद कादरी सीनियर सिटीजन ,सईद उर रहमान सीनियर सिटीजन, मोहम्मद सलीम कराटे, कुमारी इकरा हुसैन 5 वी परीक्षा में विशेष योग्यता आदि।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading