इदरीस मंसूरी, गुना (मप्र), NIT:
दिनांक 17 नवंबर 2023 को विधानसभा चुनाव संपन्न हुए, पर एक मतदाता परेशान हुआ। यह मामला गुना जिले में देखने को मिला, गुना जिला निवासी रिटायर्ड लेक्चर गोविंद राव मोरे ने बताया कि वह पहले अशोकनगर जिले में निवास करते थे पर पिछले कुछ वर्षों से वह परिवार के साथ गुना जिले में निवास करने लगे इसको लेकर उन्होंने अपने सारे डॉक्यूमेंटस अशोक नगर जिले के बीएलओ अशोक के पास जमा करने के बाद सभी सदस्यों के नाम अशोकनगर से हटवाकर गुना जिले के बीएलओ जगराम सिंह यादव के पास गुना जिले के पते पर वार्ड नंबर 20 साईं टाउनशिप कॉलोनी के पते पर दिनांक 8/ 12/ 22 को जमा करवाए, और दिनांक 17 नवंबर 2023 को उनके सभी सदस्य वोट डालने से वंचित रह चुके और कुछ समय बाद लोकसभा चुनाव आने वाले हैं उन्होंने जब गुना के बीएलओ से संपर्क किया तो उनका यह जवाब रहा हम तो सभी डाक्यूमेंट्स गुना जिले की तहसील में जमा कर चुके, और एक मतदाता अपना मत का प्रयोग और उनके सभी सदस्य अपने मत का प्रयोग नहीं कर सके इसका जिम्मेदार कौन होगा? जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा इसमें जो भी दोषी पाए जाएं उन पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.