राधारमण नेशनल गो कार्ट चैम्पियनशिप आरंभ, पहले दिन हुआ इन्स्पेक्शन व टेक्निकल चेकअप राउण्ड | New India Times

अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT; ​राधारमण नेशनल गो कार्ट चैम्पियनशिप आरंभ, पहले दिन हुआ इन्स्पेक्शन व टेक्निकल चेकअप राउण्ड | New India Timesराधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में आज से नेशनल गो कार्ट चैम्पियनशिप आरंभ हुई। इस चैम्पियनशिप में देश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों की 150 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन रजिस्ट्रेशन व टेक्नीकल इन्स्पेक्शन का कार्य विशेषज्ञों द्वारा किया गया। टेक्नीकल इन्स्पेक्शन में सेफ्टी, टॉलरेंस तथा ओवरआल डिजाइन की जांच की गई तथा इसमें फिट पाये गए वाहनों को अगले राउण्ड के लिए पास किया गया। शनिवार को इस प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन सांसद आलोक संजर द्वारा आरजीपीवी के कुलपति सुनील गुप्ता, स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा तथा राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना की उपस्थिति में किया जाएगा। 

आज सुबह से ही चैम्पियनशिप में भाग ले रहे प्रतियोगी अपनी अपनी कार्ट में काम करते नजर आए। जहां कुछ विद्यार्थी पहिये लगा रहे थे तो कुछ बाकी के हिस्सों को जोड़कर उनकी जांच कर रहे थे। प्रत्येक वाहन के साथ लगभग 12 से 15 विद्यार्थियों की टीम देखी गई जिनमें खुशी, तनाव और उत्साह के भाव झलक रहे थे।  ​राधारमण नेशनल गो कार्ट चैम्पियनशिप आरंभ, पहले दिन हुआ इन्स्पेक्शन व टेक्निकल चेकअप राउण्ड | New India Timesदूसरे दिन वाहनों का डायनामिक टेस्ट होगा जिसमें ब्रेक, एक्सीलरेशन, स्किड पेड, ऑटो क्रॉस तथा टेªक्शन टेस्ट किये जाएंगे।

राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी प्रतियोगियों को अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने तथा प्रतियोगिता के दौरान सुरक्षा नियमों के पालन की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं युवा इंजीनियरों को दोहरे रोमांच का अनुभव कराती हैं। पहला रोमांच अपनी सोची हुई डिजाइन का वाहन बनाना और दूसरा उस वाहन को स्वयं रेस के मैदान में दौड़ होता है। स्पोर्ट्स और इंजीनियरिंग का यह समागम निसंदेह युवाओं को नई खोज और चीजों को विकसित करने के लिए प्रेरित करता है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading