विद्युत चेकिंग के नाम पर घरों में घुसकर महिलाओं से अभद्र व्यवहार किये जाने, निर्दोष लोगों पर झूठे मुकदमे लगाए जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं में आक्रोश | New India Times

अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

विद्युत चेकिंग के नाम पर घरों में घुसकर महिलाओं से अभद्र व्यवहार किये जाने, निर्दोष लोगों पर झूठे मुकदमे लगाए जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं में आक्रोश | New India Times

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के उत्तर प्रदेश के प्रमुख महासचिव पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी बृजेंद्र सिंह यादव अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत मथुरा पधारे मथुरा पधारने पर मथुरा महानगर के डीग गेट चौराहे पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत महानगर के कार्यकर्ताओं ने जय जवान जय किसान महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत अमर रहे चौधरी राकेश टिकैत नरेश टिकैैत जिंदाबाद बृजेंद्र सिंह यादव जिंदाबाद के गगन भेदी नारे लगाकर स्वाफा बांध कर फूल मालाओं व भगवान श्री कृष्ण की छवि भेंट कर जोशीला स्वागत किया इसके बाद कृष्णा नगर बिजली घर स्थित भारतीय किसान यूनियन टिकैैत के महानगर कैंप कार्यालय पर पहुंचे यहां पर भी वरिष्ठ किसान नेता लोकेश कुमार राही के नेतृत्व में फूलमालाओं से जोशीला स्वागत किया गया।

इस मौके पर महानगर कैंप कार्यालय कृष्णा नगर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के प्रमुख महासचिव पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा मथुरा महानगर में विद्युत विभाग ने भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं पर मुकदमे लगाए हैं जिसकी मैं निंदा करता हूं जिला प्रशासन ने किसान विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है जिसे सहन नहीं किया जाएगा चौबियां पाड़ा क्षेत्र में अंडरग्राउंड विद्युत लाइन पड़ी हुई है मीटर घरों के बाहर लगे हुए हैं विद्युत चेकिंग घर के बाहर होती है घर के अंदर नहीं विद्युत विभाग घरों में घुसकर महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया था इसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने महिलाओं से अभद्रता करने का विरोध किया था उसके बाद निर्दोष लोगों पर झूठे मुकदमे लगाए गए इस सारे घटनाक्रम से राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को अवगत कराया जाएगा।

प्रशासन मथुरा में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बंद करें। सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी दिनांक 21 नवंबर 2023 को मथुरा कैंट बिजली घर पर होने वाले अनिश्चितकालीन आंदोलन की तैयारी में जी जान से जुट जाएं अगर विद्युत विभाग जिला प्रशासन ने निर्दोष लोगों पर लगाए फर्जी मुकदमे वापस नहीं लिए तो मथुरा कैंट बिजली घर को गाजीपुर बॉर्डर बनने में कोई देर नहीं लगेगी 21 नवंबर तक अभद्रता करने वाले अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ व निर्दोष लोगों पर लगाए गए झूठे मुकदमे वापस नहीं हुए तो यह आंदोलन प्रदेश स्तरीय आंदोलन होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी मथुरा जिला प्रशासन की होगी।

दिनांक 20 नवंबर 2023 को जनपद बदायूं के बिसौली में राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की महापंचायत में चौविया पाड़ा क्षेत्र का मुद्दा प्रमुखता से गूंजेगा सारे घटनाक्रम से चौधरी राकेश टिकैत जी को अवगत कराया जाएगा मथुरा में विद्युत विभाग अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाएं। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के वरिष्ठ नेता गजेंद्र सिंह गावर महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी जिला प्रवक्ता धर्मवीर सिंह वरिष्ठ किसान नेता लोकेश कुमार राही नेे संयुक्त रूप से कहा दिनांक 21 नवंबर 2023 को मथुरा महानगर के बिजली घर कैंट पर होने वाले आंदोलन की तैयारी के लिए चौबिया पाड़ा क्षेत्र के घर-घर में जनता से जनसंपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में कैंट बिजली घर पहुंचने का आवाहन करेगे।

इस मौके पर प्रमुख रूप से राजवीर सिंह नेताजी धीरी सिंह युवा महानगर अध्यक्ष सलीम खान वृंदावन नगर अध्यक्ष भगवान दास निषाद नगर अध्यक्ष मथुरा मुजाहिद कुरैशी समाजसेवी असलम कुरैशी बॉबी कुरैशी विजय चतुर्वेदी
सूरज निषाद चित्रसेन मौर्य धनीराम बाबा आकाश टीटू मनोज अकरम मुस्ताक सोमेश सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading