छठ पूजा पर्व की तैयारियों का नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने किया निरीक्षण | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

छठ पूजा पर्व की तैयारियों का नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने किया निरीक्षण | New India Times

छठ पूजा पर्व के दृष्टिगत नगर क्षेत्र के लोधीपुर एवं खन्नौत नदी स्थित घाट के किनारे नगर निगम टीम द्वारा छठ पूजा को सफल बनाने के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा एवं अपर नगर आयुक्त एस के सिंह ने निरक्षण किया।

जन मानस द्वारा छठ पूजा पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के दृष्टिगत छठ पूजा पर्व को सफल बनाने के लिए नगर निगम टीम को निर्देश दिए गए साथ ही निरीक्षण स्थल पर साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, प्रकाश बिंदुओं से सम्बंधित व्यवस्थाओं को देखा गया।

घाट के किनारे ऊबड़-खाबड़ जगह को जे0सी0बी0 से लेवल किए जाने के निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था को दुरस्त रखने के विशेष निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम को पूर्णता प्लास्टिक मुक्त बनाये रखने के लिए होडिंग्स, सेल्फी पॉइंट आदि के साथ समस्त कार्यक्रम स्थल की सजावट प्लास्टिक फ्री सामग्री से कराये जाने के निर्देश दिए गए।

नगर निगम द्वारा शुद्ध पेयजल, मोबाइल टॉयलेट के साथ- साथ कूड़े के सही निस्तारण के लिए नील व हरे रंग की डस्टबिन की व्यवस्था कराये जाने के भी निर्देश दिए गए।

छठ पूजा पर्व के अवसर पर पूजा सामग्री के लिए अर्पण कलश लगवाए जाने एवं नदी के जल को प्रदूषित होने से बचाने के लिए कपड़े के जाल से बैरिकेडिंग कराये जाने के निर्देश दिए।

छठ पूजा पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सहायता एवं जन जागरूकता के लिए नगर निगम द्वारा कैम्प लगाकर निकाय कर्मियों व वालिंटियर के माध्यम से कूड़े के निपटान के लिए जागरूकता के लिए पम्पलेट वितरण एवं नुक्कड़ नाटकों का आयोजन भी कराये जाने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के समय अपर नगर आयुक्त एस0के0 सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार मिश्रा, अवर अभियंता सिविल मनोज कुमार, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हरवंश दीक्षित आदि मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading