झाबुआ में कड़कनाथ मुर्गी और अंडे का जिक्र कर कांग्रेस का शासन दिलाया याद, मोदी बोले: कांग्रेस बहुत बड़ी हार की तरफ | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

New India Times

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झाबुआ की चुनावी सभा में गांधी परिवार को घेरा उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता गरीबों की झोपड़ी में जाकर फोटो खिंचवाते थे। उनकी गरीबी और बेहाली दिखाते थे। एक बार उनकी तस्वीर चमक गई तो गरीबों को भूल थे ये ड्रामा नाना, दादी, पिता… सभी ने भी किया।

झाबुआ में कड़कनाथ मुर्गी और अंडे का जिक्र कर कांग्रेस का शासन दिलाया याद, मोदी बोले: कांग्रेस बहुत बड़ी हार की तरफ | New India Times

कांग्रेस बहुत बड़ी हार की तरफ बढ़ रही है

पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस सरकार में लोन देने की योजना बनती थी कहते थे लोन मिलेगा इससे इतनी कड़कनाथ मुर्गी आएंगी, इतने अंडे होंगे, फिर इनसे इतनी मुर्गी होंगी, इतने अंडे होंगे, गरीब आदिवासी लोन लेते थे, सोचते थे कि विस्तार होगा तो अंडे-मुर्गी बेचेंगे लेकिन, मुर्गी घर पहुंचती थी, उसी शाम लाल लाइट वाली गाड़ी आ जाती थी। उसी रात मुर्गी साफ हो जाती थी हफ्ते के बाद बाबू आता था दो मुर्गी और चली जाती थी बेचारे आदिवासी कर्जदार हो जाते थे।

झाबुआ में कड़कनाथ मुर्गी और अंडे का जिक्र कर कांग्रेस का शासन दिलाया याद, मोदी बोले: कांग्रेस बहुत बड़ी हार की तरफ | New India Times

पीएम ने कहा भाजपा की ऐसी आंधी चली है कि कांग्रेस का तंबू उखड़ जाएगा

झाबुआ में पीएम के भाषण की बड़ी बातें
कुपोषित बच्चे तस्वीरें सजाने के काम आते थे:
कांग्रेस ने आदिवासी समाज को हमेशा वोट बैंक समझा जिन बच्चों को कांग्रेस के राज में सही पोषण नसीब नहीं था, वे बच्चे कांग्रेस नेताओं की तस्वीरें सजाने के काम आते थे।

इस तरह की मानसिकता रखने वाली कांग्रेस क्या कभी गरीब का आदिवासी का भला कर सकती थी

कांग्रेस कुछ परिवारों के लालच को पूरा करती है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में यह मेरी आखिरी सभा है
जनता जनार्दन की गारंटी है कि कमल खिलने वाला है।
कांग्रेस इस चुनाव में कहीं टक्कर में नहीं है। कांग्रेस आपकी आकांक्षाओं की नहीं, बल्कि कुछ परिवारों के लालच को पूरा करने वाली पार्टी है। जब मौका था, कांग्रेस घोटालों में व्यस्त रही। कांग्रेस वाले आज झूठे वादे कर रहे जब मौका था तो घोटालों, भाई-भतीजावाद में व्यस्त थे।
किसानों, नौजवानों, महिलाओं की दुश्मन हैं। जहां-जहां कांग्रेस आई – तबाही लाई इसलिए मध्यप्रदेश को बहुत सावधान रहना होगा।


• कांग्रेस के स्वभाव में तुष्टिकरण, दंगे-फसाद:

कांग्रेस के पास आपको देने के लिए सिर्फ और सिर्फ विरोध है, निराशा है, नकारात्मकता है। कांग्रेस स्वभाव से ही तुष्टिकरण, गुंडागर्दी, दंगे-फसाद, भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित करती है। कांग्रेस के न तो संगठन में दम है और न ही नीयत है। आज पूरे एमपी से रिपोर्ट मिल रही है कि कांग्रेस ने हार मानकर खुद को भाग्य भरोसे छोड़ दिया है। मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने कांग्रेस के झूठे वादे एक पल भी टिक नहीं सकते। मोदी की गारंटी का मतलब है- गारंटी पूरा होने की गारंटी

कांग्रेस को डर कहीं मोदी लॉकर न खोल दे:

कांग्रेस नेताओं के भ्रष्टाचार के पाप इतने हैं कि चिंता रहती है कि मोदी कहीं लॉकर खोल देगा तो लेने के देने पड़ जाएंगे। हार तय देख बौखलाकर कर्मचारियों-अधिकारियों को धमका रहे हैं। डरने की जरूरत नहीं, MP में 3 दिसंबर के बाद भी भाजपा सरकार है।

•मोदी नर्मदा का पानी पीकर बड़ा हुआ है:

कांग्रेस वाले राम मंदिर निर्माण की तारीखें पूछा करते थे। इन्हें पता नहीं कि मोदी किस मिट्टी का बना है। मोदी नर्मदा का पानी पीकर बड़ा हुआ है। कांग्रेस ने पिछली बार कर्जमाफी का वादा कर सरकार बनाई। डेढ़ साल बाद तक वादा पूरा नहीं कर पाए हजारों की संख्या में लोग सभा स्थल पर मौजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading