इदरीस मंसूरी, कुम्भराज/गुना (मप्र), NIT:
पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह ने दशहरा मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी अपने छोटे भाई लक्षमण सिंह के पक्ष में एक महती आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह गारन्टी नहीं देता जिनके वादे आज तक पूरे नहीं हुए… आपके खाते में 15 लाख रुपए आए क्या.. महंगाई कम हुई क्या… बेरोजगारी मिटी क्या… नहीं..?
हमने 2018 में किए सभी वादे पूरे किए, किसानों का कर्जा माफ किया.. बिजली सौ रुपये में सौ यूनिट की आदि, लेकिन हमारे सिधिंया जी को पता नहीं क्या हुआ कि कांग्रेस को धोखा देकर जिससे हारे उसी की पार्टी में चले गए ये तो कायरतापूर्ण है, वे ईमानदार और पैसे वाले प्रतिष्ठा रखने वाले उन्हें हम कभी माफ नहीं करेंगे, उन्हें कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया फिर भी सरकार गिरा दी, हमने अनुसूचित जाति के लिए काम किया, इंस्पेक्टर राज खत्म किया, गाँवों को अधिकार दिऐ, शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया, आदि। अब हम राघौगढ़ और चाँचौडा के बीच मेडिकल कॉलेज खोलना चाहते हैं, कुम्भराज की धनिया मण्डी को और अधिक व्यापक बनाना चाहते हैं, नोटबन्दी से छोटे लोगों को नुकसान हुआ, कालाधन नहीं आया, आतंकवाद खतम नहीं हुआ, भ्रष्टाचार नहीं मिटा, फर्जी नोट नहीं पकड़े गए, काला धन नहीं आया… भाजपा सरकार ने यह किया।
उन्होंने किसी भी अन्य प्रत्याशी का नाम लिए बगैर केवल अपनी बात की जिसमें किसानों को पांच हार्सपावर की बिजली माफ, सौ यूनिट की बिजली माफ, दो सौ यूनिट का बिल हाफ, जिनके पास मकानों की रजिस्ट्री नहीं है उनके लिए नियम बनाकर सुविधाएं देगें, भाजपा ने हमारी कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश की नारी सम्मान योजना चुराकर शिवराज सिंह ने लाडली बहना बना दिया जबकि इसकी पहले इन्हें याद नहीं आई आदि बात जनता से की गई। इस दौरान प्रत्याशी लक्षमण सिंह को आने में लेट हो गए और अन्तिम समय आकर दिग्विजयसिंह से माफी मांगी कि हमनें चांचौडा को जिला बनाने हेतु आपके भोपाल बँगले पर धरना दिया था और कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की गई। सभा को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम मीना ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.