मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ एवं पहाड़ी पर स्थित ग्राम जम्बूपानी पहुंच कर ग्रामीणजनों से भेंट करते हुए दीपोत्सव की बधाई दी। दीपावली पर ग्राम ईच्छापुर, जम्बूपानी सहित विभिन्न गांवों का श्रीमती चिटनिस ने धुआंधार जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद मांगा।
ईच्छापुर में जनसंपर्क दौरान महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री गिरीश महाजन भी श्रीमती चिटनिस के साथ मतदाताओं से रूबरू हुए। गिरीश महाजन ने नुक्कड़ सभा को संबोधित कर श्रीमती चिटनिस के समर्थन में जनता से भाजपा को प्रचंड मत देकर ईच्छापुर, चापोरा, दापोरा, बोरसल आदि क्षेत्रों में गिरते भूजलस्तर को उंचा उठाने हेतु प्रयासरत् सक्रिय और कर्मठ अर्चना दीदी की प्रस्तावित योजना को मूर्तरूप दिलाने हेतु उन्हें विजयी बनाने का आव्हान किया।
भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि ईच्छापुर की पेयजल समस्या हो या विकास का कोई भी काम पिछले 15 वर्षों में भाजपा सरकार से पूरा कराने में मैंने ईच्छापुर की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समस्या का समाधान किया है। अब अवसर है ईच्छापुर की जनता के लिए भाजपा को विजयी बनाकर अपनी अर्चना दीदी को एक बार फिर अवसर प्रदान करें।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.