मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
रोटी बैंक बुरहानपुर के प्रबंधक श्री संजय सिंह शिंदे ने बताया कि रोटी बैंक बुरहानपुर द्वारा प्रदत्त की जा रही सेवा के 4 वर्ष पूर्ण होने पर और श्रीसत्य साईं बाबा के 98 वें जन्मोत्सव पर रोटी बैंक बुरहानपुर और सत्यश्री साईंबाबा सेवा समिति ज़िला बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक नई पहल शुरूआत करते हुए लालबाग स्थित रेलवे स्टेशन के पास एक स्टॉल लगाकर प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक मात्र पांच रुपए में प्रतिदिन खिचड़ी प्रसाद स्वरूप बांटी जाएंगी।
रोटी बैंक मेनेजर संजयसिंह शिंदे ने बताया कि रोटी बैंक के नियमित दानदाता और सत्यश्री साईबाबा के भक्तों के आर्थिक सहयोग से यह पुनीत कार्य संचालित होंगा,इस पुनीत कार्य में यदि कोई सज्जन खिचड़ी वितरण के लिए एक साल में केवल एक दिन अपना दो घंटे का समय श्रमदान निशुल्क देना चाहे तो संजयसिंह शिंदे रोटी बैंक मेनेजर के मोबाइल नंबर 8818811336 पर संपर्क कर सकते है।
रोटी बैंक मेनेजर ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बुरहानपुर के दिवंगत पत्रकार स्वर्गीय विजयकुमारसिंह शिंदे फाउंडेशन रजिस्टर्ड संस्था द्वारा संचालित अनहद आनंद मठ वृद्धाश्रम द्वारा शहर के निराश्रित बुजुर्गो को ताजा भोजन से भरे टिफिन उनके घर तक रोज निशुल्क पहुंचाए जाते है और वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गो को दो टाइम भोजन और चाय दी जाती है।
अब तक हम तीन लाख से ज्यादा टिफिन गरीब बुजुर्गो को बांट चुके हैं।
यह सेवा हम अपने दानदाताओं के सहयोग से कर रहे हैं। उन्हों ने सभी दानदाताओ का बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अनाज या रूपयो का दान लेने हेतु अकेले संजय सिंह शिंदे अधिकृत है अन्य कोई भी नहीं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.