भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण महोत्सव पर लालबाग स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को मिठाई व वस्त्र किये गये भेंट | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण महोत्सव पर लालबाग स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को मिठाई व वस्त्र किये गये भेंट | New India Times

राष्ट्रीय जैन एकता मंच की महिला प्रकोष्ठ जिला बुरहानपुर की अध्यक्ष ज्योति रावका जैन के नेतृत्व में सदस्यों ने दिवाली पर्व पर वृद्धाश्रम के बुजुर्गों से मुलाकात कर उन्हें साड़ी, टावेल, स्वेटर आदि का वितरण करने के साथ नाश्ता और मिठाई भेंट कर दिवाली की शुभकामनाए दी। उपनगर लालबाग के ग्राम चिंचाला स्थित अनहद आनंद मठ वृद्धाश्रम के मेनेजर संजयसिंह शिंदे ने बताया कि भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष में जैन समाज की महिला समिति द्वारा मिठाई व कपड़े का वितरण किया गया है, ताकि त्यौहार के समय हमारे वृद्धजन भी मिठाई खाकर और कपड़े पहनकर खुशी से दिवाली पर्व मना सकें। वितरण के दौरान बुजुर्गों के चेहरे की खुशी देखने लायक़ थी।

जैन एकता मंच की अध्यक्ष ज्योति रावका जैन ने बताया कि उनकी महिला समिति और भी अन्य बस्तियों में जाकर मिठाई का वितरण करने वाली हैं ताकि गरीबों का त्योहार अच्छे से बन सके। इस अवसर पर जैन एकता मंच की जिला अध्यक्ष ज्योति रावका जैन, उपाध्यक्ष पूजा जैन, सेक्रेटरी काजल जैन, कोषाध्यक्ष नीलिमा जैन, सहसचिव ज्योति पहाड़िया, सपना जैन, मीडिया प्रभारी स्नेह लता सेठिया, नैना जैन, शोभा जैन आदि 25 महिला सदस्य उपस्थित थीं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading