रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयुक्त आयुष विभाग मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार, कलेक्टर झाबुआ सुश्री तन्वी हुड्डा के मार्गदर्शन एवं जिला आयुष अधिकारी के सानिध्य में, जिला आयुष कार्यालय झाबुआ में, राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आशा परमार एवं एसडीएम मेघनगर मुकेश सोनी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना के साथ की गई, इसके पश्चात आयुष विभाग द्वारा पोषण से संबधित आहार की स्टॉल का प्रदर्शन किया गया एवं दैनिक आहार में मोटे अनाज के महत्व को प्रकाशित किया गया, साथ ही औषधियों पौधों की प्रदर्शनी की गई एवं औषधियों पौधों का महत्व भी बताया गया। कार्यक्रम में आयुर्वेद व्याख्यान एवं आयुर्वेद से जीवन जीने के तरीके तथा दिनचर्या ऋतुचर्या के बारे में विस्तृत जानकारी जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रमिला चौहान के द्वारा दी गई।
कार्यक्रम में पूर्व जिला आयुष अधिकारी सीएल वर्मा, पूर्व जिला आयुष अधिकारी एवं आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. मीना भायल, पेंशनर एसोसियन के सदस्य शाह, श्रीमती रत्ना प्रेम एवं समस्त आयुष के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपेश कठोटा आरएमओ जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन डॉ. कलमसिंह बारिया द्वारा किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.