श्री बैशाली राजपुरोहित स्वीट्स पर खाधविभाग का छापा, जांच के लिए लिये गए सेंपल | New India Times

पीयूष मिश्रा, सिवनी ( मप्र ), NIT; ​श्री बैशाली राजपुरोहित स्वीट्स पर खाधविभाग का छापा, जांच के लिए लिये गए सेंपल | New India Timesछपारा नगर में अप्रवासी गिरधारी द्वारा संचालित श्री वैशाली राजपुरोहित स्वीट्स नगर की मेन रोड में संचालित की जा रही है। राजिस्थान से आकर नगर में स्वीट्स की दुकान खोलकर महानगरों के भाव में घटिया स्तर की मिठाई बैचने की शिकायत खाद्य विभाग को मिल रही थी। शिकायत के आधार पर दुकान पर छापा मारा गया और जांच के लिए सेंपल लिए गए।​

श्री बैशाली राजपुरोहित स्वीट्स पर खाधविभाग का छापा, जांच के लिए लिये गए सेंपल | New India Timesमिली जानकारी के मुताबिक़ खाद्य विभाग को शिकायत मिल रही थी कि घटिया क्वालिटी के मिठाई खाकर लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है और उक्त होटल की सामग्री बनाने से लेकर सब्जी तक सडी गली इस्तेमाल लायी जा रही है।  इस बात का खुलासा तब हुआ जब उक्त दुकान से करीब रहने बाले ने लोग ने खोबा से बनी बर्फी को खरीदकर सार्वजनिक स्थल पर पूजा के बाद प्रसाद के रूप मे वितरण किया तो बच्चे सहित बुजुर्गो ने उसे खाया तो न समझ बच्चो ने तुरन्त थूक दिया पर बडे बुजुर्गो ने प्रसाद समझकर उसे ग्रहण कर लिया कुछ देर बाद कई लोग बैचेन देखे गये कुछ बची बर्फी को उक्त दुकान में ले जाकर उससे मिठाई के बारे मे बताया तो उसने तुरन्त ही दुसरी मिठाई दे दी। लोग हैरान तो तब हुये जब दुसरी मिठाई तो उससे भी ज्यादा उतरी हुयी थी जिसके चलते नागरिको ने तत्काल दुरभाष से खाध अधिकारी सिवनी को सूचना दी खाध। अधिकारी शारदा विनोदिया द्वारा 26 सितंबर मंगलवार को सुबह लगभग 9 बजे श्री बैशाली राजपुरोहित स्वीट्स पर छापा मार कार्यवाही की गई। मौके पर बैचने के लिये रखी मिठाई के सेंपल लेकर दुकान की रसोई पर भी छापा मारा, रसोई पर रखी सब्जी जो समोसा कचौडी बनाने के लिये थी उसे देख तत्काल फिकवाया गया साथ ही फ्रिजर से 5-7 किलो खोबा को भी फिकवाया गया।​श्री बैशाली राजपुरोहित स्वीट्स पर खाधविभाग का छापा, जांच के लिए लिये गए सेंपल | New India Timesआरोप है कि अप्रवासी लोगों ने नगर में आकर स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। दुकानदार महंगे शौक पूरा करने और कम समय में अधिक धन कमाने की लालसा मे घटिया स्तर की सडी गली सब्जी व खराब खोबा का जमकर इस्तेमाल कर महानगरों के दामो में खुलेआम बैच रहे हैं,  जिसे मिठा जहर कहे तो कौई अतिश्योक्ति नहीँ होगा।​श्री बैशाली राजपुरोहित स्वीट्स पर खाधविभाग का छापा, जांच के लिए लिये गए सेंपल | New India Timesबताया जा रहा है कि उक्त दुकान का लायसेंस किसी और के नाम से है और यहां दुकान को संचालित करता कोई और है। यदि सूक्ष्मता से जांच की जाये तो कई और रहस्य उजागर हो सकते हैं।

श्री बैशाली राजपुरोहित स्वीट्स के संचालक गिरधारी सिंह के नाम खाधअधिकारी शारदा विनोदिया ने पंचनामा तैयार कर चेतावनी भी दी कि अगली बार में किसी भी दिन आपकी दुकान की जांच करने आ सकती हूं, यदि अब इस प्रकार की सामग्री पायी गयी तो मैं दुकान को तत्काल शील कर दूंगी। खाद्य अधिकारी ने बताया कि:

हमें लगातार श्री बैशाली राजपुरोहित की शिकायत मिल रही थी इसलिये औचिक निरीक्षण कर कुछ मिठाई के सेम्पल लिये गये हैं। सेम्पल की रिपोर्ट आने के बाद ही हम कोई कदम उठा पायेंगे: शारदा विनोदिया, खाधअधिकारी सिवनी


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading