वक्फ का चार्ज न मिलने को लेकर फ़हीम जैदी एंव उनके समर्थकों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन | New India Times

अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

New India Times

वक्फ का चार्ज न मिलने को लेकर फ़हीम जैदी एवं उनके समर्थकों ने जिलाधिकारी से मिलकर उनको ज्ञापन सौंपा है। बताते चलें कि वक़्फ़ नवाब अली बहादुर व मीर जाफ़र हुसैन पंजीकृत संख्या आई-428 स्तिथ नई बस्ती ज़िला झांसी में बोर्ड आदेश दिनांक 29/09/2023 के अंतर्गत ग्यारह सदस्यी नवीन प्रबन्ध कमेटी का गठन किया गया है तथा तौलियत प्रमाण पत्र संख्या-1557 दिनांक 05/10/2023 के अनुसार प्रार्थी उक्त प्रबन्ध कमेटी का मुतवल्ली/सचिव नियुक्त है। उक्त के सम्बंध में उत्तर प्रदेश शिया सेन्ट्रल वक़्फ़ बोर्ड लखनऊ द्वारा जारी पत्र स:477 दिनांक 17/10/2023 श्रीमान ज़िलाधिकारी/अपर वक़्फ़ आयुक्त झांसी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी से पूर्व मुतवल्ली श्री ग़ज़नफ़र हुसैन आब्दी निवासी 135, सराय जामा मस्जिद जनपद झांसी से उपरोक्त वक़्फ़ का समस्त चार्ज नवीन कमेटी के मुतवल्ली फईम हुसैन ज़ैदी को हस्तांतरण कराने हेतु आग्रह किया गया है। इस दौरान सैयद हामिद अली जैदी की अध्यक्षता में फ़हीम ज़ैदी सचिव/मुतवल्ली, सैयद ताज अब्बास आब्दी नायब मुतवल्ली, वसी हैदर इफ्तिखार अली नक़ी हैदर अली हसन जाफ़री, मोहम्मद आरिफ़ क़मर आलम हैदर अली आबिद अब्बास ज़ैदी इत्यादि मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading