आंगनवाड़ी केन्द्रों में 3 वर्ष से 6 वर्ष आयु के बच्चों के लिये हॉट कुक्ड फूड मील योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु हुआ अभिमुखीकरण आयोजित | New India Times

अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

आंगनवाड़ी केन्द्रों में 3 वर्ष से 6 वर्ष आयु के बच्चों के लिये हॉट कुक्ड फूड मील योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु हुआ अभिमुखीकरण आयोजित | New India Times

विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद की अध्यक्षता में जनपद के संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों में 03 वर्ष से 06 वर्ष आयु के बच्चों के लिये हॉट कुक्ड फूड मील योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु बाल विकास विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर विकास विभाग व खाद्य एवं रसद विभाग का अभिमुखीकरण आयोजित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी झाँसी द्वारा हॉट कुक्ड फूड मील योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी कि आंगनवाड़ी केन्द्रों पर हॉट कुक्ड फूड मील योजना संचालन की व्यवस्था 2 वर्गों में वर्गीकृत की गयी है।
हॉट कुक्ड फूड मील योजना के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन हेतु को-लोकेटेड आंगनवाड़ी केन्द्र एवं नान को-लोकेटेड के माध्यम से किया जा रहा है।

1. को-लोकेटेड आंगनवाड़ी केन्द्रः- ऐसे आंगनवाड़ी केन्द्र जिनका संचालन विद्यालय परिसर तथा विद्यालय के 200 मीटर की त्रिज्या में स्थिति आंगनवाड़ी केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इन आंगनवाड़ी केन्द्रों में गरम पका भोजन विद्यालय में स्थापित किचन में विद्यालय के रसोईये द्वारा एम0डी0एम मेन्यू के अनुसार बनाया जायेगा, रसोईयो को रू0 0.50 प्रति लाभार्थी की दर से भुगतान बाल विकास विभाग द्वारा किया जायेगा। को-लोकेटेड आंगनवाड़ी केन्द्रों पर भोजन परोसने तथा बच्चों के खाना खाने के बर्तनों की उपलब्धता (प्लेट, कटोरी, ग्लास, चम्मच आदि) ग्रामीण क्षेत्रों में सम्बन्धित ग्राम सभा व शहरी क्षेत्रों में सम्बन्धित नगर पालिका/नगर निगम के द्वारा की जायेगी। हॉट कुक्ड फूड मील योजना अन्तर्गत आईसीडीएस केन्द्र हॉट कुक्ड फूड निधि खाते को संयुक्त खातों को ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान व आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा तथा शहरी क्षेत्र में सभासद व आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा सक्रिय कराना व खुलवाना। हॉट कुक्ड मील योजना के लिये भारत सरकार से रियायती दर पर प्राप्त होने वाले खाद्यान्न का उठान खाद्य एवं रसद विभाग से किया जाएगा। हॉट कुक्ड फूड मील योजना अन्तर्गत आईसीडीएस केन्द्र हॉट कुक्ड फूड निधि खाते को संयुक्त खातों (ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान व आंगनवाड़ी कार्यकत्री तथा शहरी क्षेत्र में सभासद व आंगनवाड़ी कार्यकत्री) को सक्रिय कराने एवं उक्त शासकीय खातों में न्यूनतम धनराशि न होने पर कटौती नहीं की जाये। हॉट कुक्ड फूड मील योजना की 02 माह तक की एकमुश्त धनराशि संयुक्त खातों (ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधाान व आंगनवाड़ी कार्यकत्री तथा शहरी क्षेत्र में सभासद व आंगनवाड़ी कार्यकत्री) में निर्गत की जायेगी। विद्यालय में स्थापित हैण्डपम्प से उपलब्ध हो रहे पेयजल की गुणवत्ता की जांच जल निगम से करायी जाये।

2. नॉन को-लोकेटेड आंगनवाड़ी केन्द्रः- ऐसे आंगनवाड़ी केन्द्र जो विद्यालय से 200 मीटर की अधिक दूरी पर संचालित हो रहे है। इन आंगनवाड़ी केन्द्रों पर लाभार्थियों के लिये भोजन पकाने व परोसने का कार्य व दार्यित्व आंगनवाड़ी सहायिका का होगा। आंगनवाड़ी केन्दों में भोजन पकाने हेतु गैस चूल्हा, सिलेण्डर, रेगुलेटर इत्यादि तथा बर्तन की प्रारम्भिक व्यवस्था ग्राम पंचायतों के पास उपलब्ध केन्द्रीय वित आयोग, राज्य वित्त आयोग, ग्राम सभा निधि अथवा अन्य वित्तीय स्त्रोतों से की जायेगी। नगरीय क्षेत्रों में सम्बन्धित नगर पालिका/नगर निगम के पास उपलब्ध वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग एवं निकाय निधि से व अन्य वित्त स्त्रोतों से की जायेगी। ईधन पर प्रतिमाह आने वाले व्यय का निर्धारण रू0 4.50 के मदवार विभाजन किया जायेगा। हॉट कुक्ड फूड मील योजना अन्तर्गत आईसीडीएस केन्द्र हॉट कुक्ड फूड निधि खाते को संयुक्त खातों को ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान व आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा तथा शहरी क्षेत्र में सभासद व आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा सक्रिय कराना व खुलवाना, हॉट कुक्ड मील योजना के लिये भारत सरकार से रियायती दर पर प्राप्त होने वाले खाद्यान्न का उठान खाद्य एवं रसद विभाग से किया जाएगा। हॉट कुक्ड मील की 02 माह तक की एकमुश्त धनराशि संयुक्त खातों(ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधाान व आंगनवाड़ी कार्यकत्री तथा शहरी क्षेत्र में सभासद व आंगनवाड़ी कार्यकत्री) में निर्गत की जायेगी। हॉट कुक्ड फूड मील योजना अन्तर्गत आईसीडीएस केन्द्र हॉट कुक्ड फूड निधि खाते को संयुक्त खातों(ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधाान व आंगनवाड़ी कार्यकत्री तथा शहरी क्षेत्र में सभासद व आंगनवाड़ी कार्यकत्री) को सक्रिय कराने एवं उक्त शासकीय खातों में न्यूनतम धनराशि न होने पर कटौती नहीं की जाये। आंगनवाड़ी केन्द्र में स्थापित हैण्डपम्प से उपलब्ध हो रहे पेयजल की गुणवत्ता की जांच जल निगम से करायी जाये।

जनपद झॉसी में संचालित 1379 आंगनवाड़ी केन्द्रों में से 1055 आगनवाड़ी केन्द्र को- लोकंटेड व 324 आंगनवाड़ी केन्द्र नॉन को लोकेटेड है। शासनदेश में दी गयी व्यवस्थानुसार हॉट कुक्ड फूड मील योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु सम्बन्धित विभागों के उपस्थित अधिकारियों को उनके कार्यों के बारे में अवगत कराया गया। अभिमुखीकरण में उपस्थित अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है। अपने-अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुये जनपद के संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों में 03 वर्ष से 06 वर्ष आयु के बच्चों के लिये हॉट कुक्ड फूड मील योजना के सफल क्रियान्वयन कराया जाये। अन्त में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह द्वारा अभिमुखीकरण में उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया है।

अभिमुखीकरण में जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, नगर निगम के अधिकारी, सहायक अभियन्ता, जल निगम, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी व समस्त मुख्य सेविकाएं उपस्थित रही।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading