गाड़ी चलाते समय गति पर अंकुश रखना चाहिए: टामटा | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

गाड़ी चलाते समय गति पर अंकुश रखना चाहिए: टामटा | New India Times

यातायात जागरूकता संगोष्ठी फ्लोरेंस नाइटेंगल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग कॉलेज बरेली मोड़ स्थित में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकार यातायात जगदीश लाल टामटा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की वजह से 1.2 मिलियन से ज्यादा लोग मारे गए है और प्रत्येक वर्ष दुनिया भर में 20 से 50 करोड़ लोग गंभीर चोट से पीड़ित होते हैं और इसलिए आजकल यह एक गंभीर मुद्दा बन गया है। लोगों को बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना और गति सीमा पर अंकुश रखना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी निरीक्षक यातायात ने कहा कि हम आम तौर पर ऐसे लोगों को देख सकते हैं जो ट्रैफिक सिग्नल तोड़ते हैं, नशे में गाड़ी चलाते हैं, सीट बेल्ट नहीं पहनते ऐसे लोगों के यातायात पुलिस विभाग के द्वारा लगातार चालान करने के साथ उन को समझाने का प्रयास भी किया जाता है अब चौराहों पर अगर आप ट्रैफिक पुलिस की नजरों से बच जाएंगे तो कैमरा में जरूर पकड़ में आ जाएंगे इसलिए यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए उन्होंने कहा कि कार का उपयोग करते समय हमें सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए और गति सीमा का पालन करना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य आरक्षी व मुख्य वक्ता ने कहा कि अगर आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और परमिट के वाहन चला रहे हैं, तो पुलिस आपके वाहन को मौके पर जब्त कर सकती है। यही नहीं, अगर आप नशे में गाड़ी चला रहे हैं, मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चला रहे हैं, ओवरलोडिंग कर रहे हैं या फिर रेड लाइट जम्प करके भाग रहे हैं तो पुलिस आपके ड्राइविंग लाइसेंस को सीज कर सकती है।

संगोष्ठी की शुरुआत में सभी अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया। संगोष्ठी का संचालन कॉलेज के पुस्तकालय अध्यक्ष योगेश अवस्थी ने किया तथा अंत में सभी का आभार कॉलेज के प्राचार्य जीनु जॉर्ज ने व्यक्त तथा प्राचार्य के द्वारा सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान भी किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज की उप प्राचार्या ब्लेसी थॉमस, एसोसिएट प्रोफेसर किरण कुमार, पुनीत मनीषी व कॉलेज का शिक्षण स्टाफ तथा ट्रैफिक विभाग से क्षेत्राधिकार यातायात जगदीश लाल टम्टा एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात चंद्र किरण यादव एवं मुख्य आरक्षी यातायात सचेन्द्र कुमार दीक्षित वह पंकज मिश्रा आदि उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading