मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
अष्टम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद कार्यक्रम 10 नवंबर 2023 को मनाया जाना है। इस के लिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयुर्वेद दिवस 2023 की थीम “आयुर्वेद फॉर वन हेल्थ” की टैगलाइन “हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद” पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाने है। बैठक में उपस्थित अधिकारियों से जिलाधिकारी ने कहा कि वह रोड मैप बनाकर इस पर कार्य करें।
जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए हैं कि छात्रों में आयुर्वेद का प्रचार प्रसार चित्रकला प्रतियोगिता तथा अन्य नवाचारों के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित करें।
जिला विद्यालय निरीक्षक तथा बीएसए को विद्यालयों में औषधि वन विकसित करने के भी निर्देश दिए।
जिला उद्यान अधिकारी राघवेंद्र सिंह को प्रदर्शनी लगवा कर आयुर्वेद के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने की ज़िम्मेदारी जिलाधिकारी ने सौंपी है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ राजीव कुमार को चार आयुर्वेदिक अस्पतालों में एक सप्ताह के भीतर औषधीय वृक्ष लगाने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम को औषधीय वन विकसित करने के लिए एक जगह चिन्हित करने तथा आयुर्वेद सेल्फी प्वाइंट विकसित करने के लिए निर्देश दिए हैं।
डीएम ने कहा कि जन स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में जन भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। इस दृष्टि से लोगों में संतुलित जीवन शैली, उचित खान-पान, व्यायाम आदि को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, डीएफओ प्रखर गुप्ता, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ राजीव कुमार, जिला उद्यान अधिकारी राघवेंद्र सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.