नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
महाराष्ट्र में 2359 ग्राम पंचायतों के लिए आज वोटिंग जारी है ताजा आंकड़ों के मुताबिक शाम चार बजे तक 70% वोटिंग हो चुका है। अगले एक घंटे में यह प्रतिशत 80% तक जाने की संभावना है। जलगांव जिले की कुल 168 पंचायतों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से वोट डाले जा रहे हैं। ग्राम विकास मंत्री गिरीश महाजन के गृह निर्वाचन जामनेर में कुल 21 इकाइयों के लिए चुनाव होना है। यहां कई जगहों पर भाजपा बनाम भाजपा भिड़त है। पहुर पेठ में NCP और BJP पैनल आमने सामने है। बीते ग्राम पंचायत के लॉट में महाविकास आघाड़ी के गठबंधन ने सब से अधिक सीटे जीती थी। इस बार भी महाराष्ट्र में MVA का प्रभाव साफ तौर पर देखा जा रहा है। कल 6 नवंबर को ग्राम पंचायत के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
भाषण के साथ राशन की घोषणा:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीस गढ़ के दुर्ग में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) को अगले पांच साल तक बढ़ाने का ऐलान किया। 2014 में जनता से किए वादे के मुताबिक अगर मोदी सरकार दस साल में 20 करोड़ रोजगार देती तो 40 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकलते। हम इस विषय को खबर में इस लिए जगह दे रहे हैं क्योंकि महाराष्ट्र में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनवाने के लिए राज्य सरकार का प्रशासन गरीबों को उनका राशन बंद कराने की धमकी दे रहा है। इस मामले में New india Times ने दो रिपोर्ट प्रकाशित की और जनता के बीच राशन बंद कराने को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों को दूर करने का प्रयास किया। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मिज़ोरम इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए कांग्रेस के साथ साथ भाजपा ने अपने प्रभावी नेताओं को तैनात कराया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार में शामिल मंत्री गिरीश महाजन को भाजपा ने MP के ग्वालियर की 6 विधानसभा सीटों की ज़िम्मेदारी दी है। कर्नाटक में महाजन को बेलगांवी जिले का दायित्व सौंपा गया था जहां के नतीजो में कांग्रेस उफान पर रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.