अशफ़ाक़ क़ायमखानी, सीकर/जयपुर (राजस्थान), NIT:
संभागीय आयुक्त सीकर डॉ मोहनलाल यादव व जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर सौरभ स्वामी, आईजी सत्येन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने संयुक्त रूप से गुरूवार को खंडेला और श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के 5 संवेदनशील मतदान केद्रों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मौजूद व आसपास रहने वाले नागरिकों से बातचीत भी की। मतदान केन्द्र के आसपास की रिहायश, अप्रोच रोड, पैरामीटर बाउंड्री आदि की जानकारी ली। इन संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
संभागीय आयुक्त, आईजी, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक की संयुक्त टीम ने गुरुवार को खंडेला एवं श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्र
कांवट, पटवारी का बास, सोंथलिया, जालपाली, मऊ, अजीतगढ़ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर विभिन्न व्यवस्थाओं को जांचा, जिसमें आधारभूत सुविधाएं, होम वोटिंग के लिए चयन किए गए मतदाता, वेबकास्टिंग, पीडब्ल्यूडी से शत—प्रतिशत मतदान इत्यादि के बारे में बीएलओ से जानकारी ली गई। पुलिस अधीक्षक ने बूथ से 200 मीटर की दूरी व्यवस्थित करने के साथ ही संवेदनशील बूथ क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों को पाबंद करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्रों का नाम, संख्या, बीएलओ का नाम, पदनाम व मोबाइल नम्बर आसानी से देखे जाने वाले स्थान पर स्पष्ट रूप से अंकित करावें।
उन्होंने मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिए किए जा रहे घर-घर सर्वे की जानकारी ली। उन्होंने आम नागरिकों से भी बातचीत कर मतदान केंद्रों में निर्वाचन आयोग की अनुपालना में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी एवं सुविधाओं के इज़ाफ़े के बारे में सुझाव लिए। उन्होंने मतदान प्रक्रिया के संबंध में भी आमजन से बातचीत की। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता जागरूक रहकर न केवल स्वयं मतदान करें बल्कि आसपास के सभी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में तैनात एसएसटी और एफएसटी टीमों द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा उन्हें 24 घंटे सतर्क रहकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम रींगस राकेश कुमार, श्रीमाधोपुर दिलीप सिंह, खण्डेला बृजेश कुमार सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.