अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:
आयुष विभाग प्रतिवर्ष धन्वन्तरि दिवस (धनतेरस) को आयुर्वेद दिवस के रूप मे मनाता है, इस बार 10 नवम्बर को आयुर्वेद दिवस का आयोजन होगा। आयुर्वेद दिवस पर जिले का आयुष विभाग छात्रों के बीच में कला, स्लोग्न, पोस्टर, निबंध, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिता का आयोजन कराएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उक्त कार्यक्रम में समस्त स्कूलों, कॉलेजों, आयुर्वेदिक अस्पतालों, एनजीओ आदि को शामिल किया जाए। आयुर्वेदिक व मेडिसिनल प्लांटो के बार में लोगों को जागरूक किया जाए। हर्बल गार्डन के बारे में लोगों को बताया जाए। किसानों में जागरूकता लाई जाए।
आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 गोपाल सिंह ने बताया कि आयुर्वेद दिवस को लेकर जिलेभर में बर आयुर्वेद का प्रचार प्रसार बृहदस्तर पर किया जायेगा। इसके लिये स्कूलों व कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिले के किसानों को आयुर्वेद के प्रति जागरूक किया जाएगा। किसानों को औषधीय पौधों की खेती के लिए प्रेरित किया जाएगा। स्कूल में बच्चों को आयुर्वेद के फायदों के बारे में बताया जाएगा। जनपद के विभिन्न आयुर्वेद चिकित्सालयों में आयुष कैंप का आयोजन एवं अन्य गतिविधियों को कराकर सकुलशल सम्पन्न किया जायेगा तथा विजयी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं सम्मानित किया जाएगा। बैठक जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 गोपाल सिंह, डॉ0 अविनाश, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ0 ज्योति शिखा, डीएचओ , डीएओ आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.