कासिम खलील, बुलढाणा (महाराष्ट्र), NIT; आम जनता की शिकायतों को तत्काल सुलझाने के लिये गृह विभाग की ओर से बुलढाणा एसपी आॅफीस में आॅनलाईन शिकायत किये जाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस स्पेशल ई-कंम्प्लेंट कक्ष की स्थापना कर 23 सितंबर को जिला एसपी शशिकुमार मीणा के हाथों इसका उद्घाटन किया गया।न्याय की उम्मीद लगाते हुए जिले भर के लोग अपनी शिकायतें लेकर एसपी आॅफीस पहुंचते हैं, लेकिन यहाँ आने वालों की संख्या अधिक होने के कारण उन्हें प्रतिक्षा करनी पडती है। अब उन्हें ई-कंम्प्लेंट के कारण समय और रूपए की बचत होगी। पहले लोग अपनी शिकायत आवक-जावक विभाग में देते थे, जहाँ पर औपचारिकता पूरी होने की शिकायत एसपी तक पहुंचती थी, जहाँ से मार्किंग होकर संबंधित अधिकारी तक यह शिकायत पहुंचती थी। जिसमें काफी समय व्यर्थ होता था। एसपी आॅफीस में आने वाली शिकायतों को कम समय में निपटाने के लिये गृह विभाग ने राज्य के सभी जिलों के एसपी कार्यालय में ई-कंम्प्लेंट कक्ष स्थापन का निर्देश जारी किया है, जिसके तहत बुलढाणा में भी इस कक्ष की स्थापना की गयी है। अब लोग इस कक्ष में पहुंचकर या फिर घर बैठे आॅनलाईन शिकायत दे सकते हैं। बुलढाणा में कक्ष उद्घाटन के अवसर पर एसपी शशिकुमार मीणा सहीत एडीशनल एसपी संदिप डोईफोडे, डी वाई एसपी (गृह) टी.टी. इंगले, एलसीबी प्रमुख प्रताप शिकारे, पीआई सातपुते, पीआई मनोज केदारे सहीत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.