इदरीस मंसूरी, गुना (मप्र), NIT:
कलेक्टर श्री तरूण राठी के निर्देशानुसार गुना शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर खाद्य विभाग द्वारा दिनांक 03 नवम्बर 2023 को निरीक्षण किया गया। जांच दल में श्री तुलेश्वर कुर्रे, जिला आपूर्ति अधिकारी, श्रीमती इंदु शर्मा, श्री आशीष चतुर्वेदी, श्रीमती वर्षा बडोनिया कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा निरीक्षण करने पर घरेलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग व्यवसायिक रूप से किये जाने पर हाट रोड, जयस्तंभ चौराहा के प्रतिष्ठान राज स्वीट्स एंड पुडी सेंटर, जयस्तंभ चौराहा से 04, आनंद भोजनालय से 05, जैन श्री रेस्टोरेंट रेलवे स्टेशन रोड से 03, श्याम गजक भंडार से 02, राजस्थानी चाय से 02 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किये गये एवं गोपाल भोजनालय, महावीर आईसक्रीम, पटेरिया भोजनालय से 01-01 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किया गया। सतगुरु डेयरी हाट रोड से सेंपल लेने हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया तथा मौके पर एक घरेलू सिलेंडर जप्त किया गया।
इसी प्रकार आज दिनांक 04 नवम्बर 2023 को भी इंडस्ट्रियल एरिया तथा बैजू चौराहा के प्रतिष्ठानों पर भी जांच की गई, जिसमें बैकरी की फैक्टरी नमकीन प्रतिष्ठान तथा बडे़ प्रतिष्ठान जैसे बिकानेर स्वीट्स, शिमला स्वीट्स, साई मंदिर स्थित चौपाटी, नवलोक होटल, डेयरी प्रतिष्ठानो की जांच की गई तथा उनको घरेलू सिलेंडर का उपयोग नहीं करने एवं स्वच्छता रखने तथा मिठाईयों एवं भोजन में गुण्वत्ता रखने हेतु निर्देशित किया गया। इस तरह घरेलू सिलेंडर का अवैध रूप से प्रयोग करने पर द्रवित पेट्रोलियम गैस 2000 के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.