मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
बुरहानपुर की मैक्रो विज़न एकेडमी के एथलीट विद्यार्थियों ने अपनी असाधारण प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए भोपाल एलएनसीटी क्लस्टर वर्ल्ड स्कूल में आयोजित सीबीएसई कलस्टर 12वीं में शॉर्ट पुट, जिसमें प्रथम भार्गव ने स्वर्ण पदक जीत कर स्कूल का गौरव बढ़ाया साथ ही राजदीप गुप्ता ने अंदर 14 लड़कों की 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक और अथर्व सिंह ने अंडर 14 वर्ग में शॉट पुट में कांस्य पदक हासिल किया। हमारे अंडर 17 लड़कों की टीम ने अपनी गति और टीम वर्क का प्रदर्शन करते हुए सीबीएसई की 4 गुना 100 मीटर रेस में रजत पदक हासिल किया। हमारी युवा प्रतिभाओं ने अपने समर्पण और कौशल का प्रयोग करते हुए शानदार प्रदर्शन कर कड़ी मेहनत और खेल के प्रति जुनून का प्रदर्शन किया। अपने अनुभव और लगन से एथलेटिक्स कोच शिरीष धामने ने दृढ़ संकल्प और टीम वर्क से हम सभी को गौरवान्वित किया है। सभी खिलाड़ियों और कोच को उत्साहित करते हुए मैक्रो विज़न एकेडमी के संचालक और अध्यक्ष डॉक्टर आनंद प्रकाश चौकसे और युवा डायरेक्टर कबीर चौकसे तथा एकेडमिक प्राचार्य श्री जसवीर सिंह परमार एवं खेल विभाग के संचालक डॉ अरुण शर्मा और समस्त मैनेजमेंट सदस्यों के साथ एथलीट स्टाफ ने भविष्य की सफलताओं के लिए शुभकामनाएं दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.