मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र की हाई प्रोफाइल सीट से एहिल्याने बुरहानपुर की नुमाइंदगी के लिए 19 उम्मीदवारों में सर्वश्री अर्चना चिटनिस दीदी (भाजपा) ठाकुर सुरेंद्र सिंह, डॉक्टर फ़रीद क़ाज़ी (सभी कांग्रेस) नफीस मंशा खान, एडवोकेट जहीरूद्दीनशेख़ (एआईएमआईएम) हर्षवर्धन सिंह चौहान, कैलाश वाघे, भीका पासी, नारायण चंदेल, मोहम्मद हनीफ, उमर खान, भूषण पाठक, प्रियांक सिंह ठाकुर (सभी निर्दलीय) दत्तू मेढे (आजाद समाज पार्टी) ध्रुव राज (वंचित बहुजन अघाड़ी) सुनील नायके (बहुजन समाज पार्टी) के फॉर्म सही पाए गए हैं जब के तीन उम्मीदवारों में सर्वश्री नारायण चंदेल (निर्दलीय) एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस से डॉक्टर फरीद क़ाज़ी, सुश्री लयश्री ठाकुर के नामांकन पत्र रिजेक्ट हुए हैं।
नाम वापसी की तारीख 2 नवंबर 2023 निश्चित है। उसके बाद ही सही स्थिति सामने आएगी कि इस संग्राम में कौन-कौन पहलवान मुकाबले में है। वैसे मौजूदा सियासी हालात में बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र से चतुष्कोणीय मुकाबला होने की संभावना नज़र आ रही है। मुख्य मुक़ाबला भाजपा की श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी,, कांग्रेस के ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया,, निर्दलीय हर्षवर्धन सिंह चौहान एवं एआइएमआइएम के नफीस मंशा खान के दरम्यान होने के संकेत प्रारंभिक रूप से सामने आए हैं। लेकिन 2 नवंबर के बाद ही सही स्थिति सामने आएगी, के कौन रण में डटे रहता है और कौन रण छोड़ता है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.