लौह पुरुष भारत रत्न स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल की 100वीं जयंती तथा भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न, श्रीमति इंदिरा गांधी का शहीद दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया | New India Times

अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

लौह पुरुष भारत रत्न स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल की 100वीं जयंती तथा भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न, श्रीमति इंदिरा गांधी का शहीद दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया | New India Times

आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय सेठ बाडा मथुरा पर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा की अध्यक्षता में स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री, लौह पुरुष, भारत रत्न स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल की 100वीं जयंती तथा भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न, श्रीमति इंदिरा गांधी का शहीद दिवस,व आचार्य नरेन्द्र देव का जन्म दिवस पर बैठक तथा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने सर्वप्रथम लोह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर व भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने इस राष्ट्र के निर्माण में अपनी महती भूमिका अदा की जिन्होंने अपने गृहमंत्रित्व काल में भारत की सभी रियासतों का विलय कराया और इस राष्ट्र को मजबूत बनाने में अपना सर्वोच्च दिया, राष्ट्र आज उनकी जयंती को एकता दिवस के रूप में मना रहा है, भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा प्रियदर्शिनी के नाम से विख्यात जिसे लोग लौह महिला के नाम से भी जानते थे।

स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी ने पांच सूत्रों के द्वारा इस देश को आगे ले जाने में और आतंकवाद का समूलनाश करने में अपने प्राणों की आहुति दे दी, इंदिरा जी कहा करती थी प्रेम, अहिंसा और बंधुत्व, दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कड़ी मेहनत उनके सूत्र थे, इंदिरा गांधी ने आतंकवाद के खत्मे के लिए किसी से कभी समझौता नहीं किया, जिन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश का निर्माण किया और एक लाख पाकिस्तानी सैनिकों को समर्पण करने को मजबूर कर दिया ऐसी दृढ़ इच्छा शक्ति की मालिक इंदिरा गांधी ने निर्गुट शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भी की, इंदिरा जी ने इस राष्ट्र निर्माण के लिए इस राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति आज ही के दिन 31 अक्टूबर 1984 को दी थी, जब आतंकवाद के खिलाफ उन्होंने ऑपरेशन ब्लू स्टार किया कुछ भटके हुए हमारे ही लोगों ने उनके ही आवास पर उनकी निर्मम हत्या कर दी।

इंदिरा गांधी कहा करती थी कि जब भी मैं मरूं मेरे खून का एक-एक कतरा इस देश को मजबूती देगा इस देश को अखंडता प्रदान करेंगा, मेरा खून का एक-एक खतरा इस देश के काम आए आज हम ऐसी अपनी लौह महिला प्रधानमंत्री का शहीद दिवस मना रहे हैं और यह संकल्प लेते हैं इंदिरा जी के आदर्शों पर चलकर हम कांग्रेस को मजबूत बनाएंगे और इस राष्ट्र निर्माण में अपना संपूर्ण देते हुए अपने नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का संपूर्ण प्रयास करेंगे। विनाेद चतुर्वेदी, बृजेश शर्मा एडवोकेट, राजकुमार उपाध्याय, प्रवीण भास्कर आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पं. वैद्य मनोज गौड ने किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading