अशफ़ाक़ क़ायमख़ानी, सीकर/जयपुर (राजस्थान), NIT:
कांग्रेस व भाजपा को छोड़कर अन्य दलों से घोषित उम्मीदवारों में से कुछ मुस्लिम उम्मीदवार शेखावाटी जनपद में चुनाव परिणामों को प्रभावित करते हुए अच्छा चुनाव लड़ सकते हैं। जो पहली दफा विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। नामजदगी का पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख छ नवम्बर है। अभी तक कांग्रेस-भाजपा की पूरी सूची नहीं आने के चलते अन्य दल भी अपनी पूरी सूची जारी नहीं कर रहे हैं। वो देखो व इंतजार के फार्मूले पर चल रहे हैं। वर्तमान में अन्य दलों की जारी सूची में माकपा से सीकर विधानसभा से उम्मीदवार उसमान खान, मण्डावा से बसपा उम्मीदवार सद्दीक खा एवं लाडनू से बसपा उम्मीदवार नियाज मोहम्मद खां भी मजबूत उम्मीदवार होने के साथ साथ वो चुनाव परिणामों को निश्चित प्रभावित करेंगे।
सीकर से भाजपा उम्मीदवार की घोषणा होना बाकी है। लेकिन कांग्रेस ने राजेन्द्र पारीक को उम्मीदवार घोषित किया है। मण्डावा से भाजपा के सांसद नरेंद्र कुमार व कांग्रेस से वर्तमान विधायक रीटा सिंह को उम्मीदवार बनाया है। जबकि लाडनू से कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश भाकर घोषित हुये हैं। भाजपा उम्मीदवार का इंतजार है। कुल मिलाकर यह है कि सीकर से पीछले दो चुनाव मजबूती से लड़कर अच्छे खासे मत लेने वाले वाहिद चोहान ने चुनाव को लेकर अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। बल्कि सीकर से उसमान खान, व मण्डावा से सद्दीक खान एवं लाडनू से नियाज मोहम्मद के अच्छा चुनाव लड़ने की सम्भावना है। सद्दीक खा स्वयं बीसाऊ नगरपालिका में अनेक दफा पार्षद व उनकी पत्नी जुलफैन खान दो दफा चेयरमैन रह चुकी हैं। उसमान खां धोद पंचायत समिति के प्रधान रह चुके हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.