राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
सागर जिले के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में होने जा रहे हैं विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिवस तक 119 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए थे। आज इन नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटिनी) रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की गई, जिसमें से 12 नाम निर्देशन पत्र विधि सम्मत नहीं पाए जाने पर निरस्त किए गए। इस प्रकार अब 107 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में शेष हैं।
बीना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12 नाम निर्देशन-पत्र जमा हुए थे, जिनमें से 4 निरस्त होने के बाद अब 8 अभ्यर्थी शेष है। खुरई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 11 में से 2 नाम निर्देशन-पत्र संवीक्षा में निरस्त किए गए। इस प्रकार यहां 9 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए। नाम वापिसी की अंतिम तिथि 2 नवंबर है।
सुरखी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 15 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन-पत्र जमा किए गए थे। जिनमें से जांच के बाद 3 नाम निर्देशन-पत्र को विधि सम्मत नहीं पाए जाने पर निरस्त किया गया। यहां 12 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में शेष हैं। देवरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 10 में से किसी भी अभ्यर्थी का नाम निर्देशन- पत्र स्क्रूटिनी में निरस्त नहीं किया गया। देवरी विधान सभा क्षेत्र में सभी 10 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र सही पाए गए।
रहली विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में भी अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए सभी 21 नाम निर्देशन -पत्र सही पाए गए। नरयावली विधानसभा क्षेत्र में अभ्यर्थियों द्वारा जमा 12 में से 2 नाम निर्देशन-पत्रों को विधि सम्मत नहीं पाए जाने पर निरस्त किया गया। इस प्रकार अब नरयावली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 10 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। सागर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 22 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन-पत्र जमा किए गए थे। जिनमें से किसी भी अभ्यर्थी का भी नाम निर्देशन-पत्र निरस्त नहीं किया गया। सभी 22 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र सही पाए गए।
बंडा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 16 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन-पत्र जमा किए गए थे। जिनमें से एक नाम नामांकन पत्र विधि सम्मत नहीं पाए जाने के कारण निरस्त किया गया। अब यहां 15 अभ्यर्थी शेष हैं। नाम निर्देशन पत्रों को वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर की दोपहर 3 बजे तक है। इस अवधि तक अभ्यर्थी अपने नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.