अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

द हंस फाउंडेशन की हंस सखी का मोबाइल मेडिकल यूनिट के तहत प्रशिक्षण द हंस फाउंडेशन की देख रेख में ब्लॉक नौगढ़, उसका बाजार, शोहरतगढ़, खुनियाओं, भनवापुर व लोटन हंस सखी के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य प्रेरक का दो दिवसीय प्रशिक्षण आज दिनांक 31 अक्टूबर को द हंस फाउंडेशन कार्यलय सिद्धार्थ नगर में शुरू हुआ जिसमें छः ब्लॉक की 22 -22 ग्राम पंचायत में हंस फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल यूनिट प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहा हैं।

द हंस फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल यूनिट कार्यक्रम के तहत ब्लॉक नौगढ़, उसका बाजार, शोहरतगढ़, खुनियांव, भनवापुर व लोटन में मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन चला रहा है जिसमें स्वास्थ्य से संबंधित बेसिक सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन के साथ एमबीबीएस डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स और पायलट की टीम रहती है सभी छः ब्लॉकों की 22-22 ग्राम पंचायत को चयन किया गया है जिसमें में स्वास्थ्य संबंधी खून की जांच सर्दी खांसी बुखार आदि बीमारियों की दवाई निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।
इसी कार्यक्रम के तहत सभी छः ब्लॉक की 22 ग्राम पंचायत में हंस सखी सामुदायिक स्वास्थ्य प्रेरक का चयन करके दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया सभी सामुदायिक स्वास्थ्य प्रेरक गांव में सर्वे करेंगे और स्वास्थ्य से संबंधित सभी कार्यक्रम में सहयोग करेंगे जैसे गर्भवती माता के साथ बैठक करना टीकाकरण वाली माता के साथ बैठक करना किशोरियों के साथ बैठक करना धात्री माता के साथ बैठक करना आदि साथ ही अभिमुखीकरण में नियमित टीकाकरण, एनीमिया, पोषण व स्वच्छता एवं साफ सफाई आदि विषयों पर शसामुदायिक स्वास्थ्य प्रेरक का क्षमता वर्धन किया गया और कैसे टीकाकरण से इनकार एवं उदासीन परिवारों को शतप्रतिशत टीकाकरण कराया जाए इन सभी विषय पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में प्रोजेक्ट मैनेजर विनय मिश्रा, सीनियर प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर वसंत गौर, योगेंद्र, रवि वर्मा एवं डॉ अज़हर खान ने सभी हंस सखी को प्रथम दिवस प्रशिक्षण दिया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.