मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (थीम -2023)-” मानसिक स्वास्थ्य -“एक सार्वभौमिक अधिकार ” कार्य कर रहा है। इसी अंतर्गत “मैटरनल मेंटल हेल्थ “इस विषय को मानसिक स्वास्थ्य के अंतर्गत शामिल किया गया है। दिनांक 27/ 10/ 2023 को जिला चिकित्सालय के मेटरनिटी विंग में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर्स एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मैटरनिटी विंग पर कार्यरत एवं मेंटल हेल्थ की ट्रेनिंग लिए सभी नर्सिंग ऑफिसर्स के लिए “मैटरनल मेंटल हेल्थ” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
गर्भवती माता के लिए मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यकता, महत्व के बारे में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं मनकक्ष विभाग के प्रमुख मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर देवेंद्र झडानिया के द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए एवं टेली मानस (टोल फ्री नंबर 14416) स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही संबंधित विषय पर विशेषज्ञ एवं जिला चिकित्सालय में स्त्री रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत डॉक्टर पूनम सिंघल के द्वारा गर्भवती महिला के लिए मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यकता, मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के सुझाव एवं गर्भवती महिला के लिए पेरिनेटल पीरियड से लेकर 2 वर्ष तक मानसिक स्वास्थ्य के लिए स्क्रीनिंग किया जाना क्यों जरूरी है ? इसके बारे में बताया गया। साथ ही गर्भावस्था में मानसिक स्वास्थ्य ठीक ना होने से गर्भवती माता एवं गर्भस्थ शिशु को होने वाले खतरों के बारे में बताया गया। प्रसव के पश्चात महिला को होने वाले पोस्ट मार्टम स्ट्रेस डिसऑर्डर / डिप्रेशन के बारे में तथा पोस्टपार्टम साइकोसिस के बारे में जानकारी दी गई।
मेटरनिटी विंग में कार्य करने वाली नर्सिंग ऑफिसर्स के गर्भवती महिला के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर उनके कर्तव्य/ जिम्मेदारी के बारे में जानकारी दी गई एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रकाशित “मैटरनल मेंटल हेल्थ मॉडुल्स” बुक के बारे में जानकारी दी गई। डॉ आर्यन गढ़वाल ब्लड बैंक इंचार्ज ,मेडिकल ऑफिसर एवं एनसीडी नोडल अधिकारी के द्वारा नर्सिंग ऑफिसर्स को गर्भवती महिला के लिए उनके कर्तव्य एवं कार्यों के लिए जागृत किया गया तथा नर्सिंग ऑफिसर्स को” मानसिक स्वास्थ्य को लेकर शपथ” भी दिलाई गई। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत मनकक्ष विभाग की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड के द्वारा गर्भावस्था के दौरान अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखने हेतु विचार व्यक्त करते हुए पंपलेट भी बांटे गए।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य “मैटरनल मेंटल हेल्थ “के बारे में मेटरनिटी विंग में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर्स को गर्भवती महिला के मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को एवं नर्सिंग ऑफिसर्स की जिम्मेदारियां के बारे में अवगत कराना। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार मनकक्ष विभाग सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड के द्वारा किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.