मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने ग्राम बिरोदा एवं ग्राम लोनी में सघन जनसंपर्क कर युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों से कमल चुनाव चिन्ह का बटन दबाकर भाजपा हेतु समर्थन मांगा। इस दौरान गांव की गली-गली में मतदाताओं द्वारा रंगोली से कमल का फूल एवं अर्चना दीदी का नाम लिखकर स्वागत किया। वहीं मतदाताओं ने श्रीमती चिटनिस की आरती उतारकर विजयीश्री हेतु शुभकामनाएं प्रदान की।

भाजपा प्रत्याशी श्रीमती चिटनिस 31 अक्टूबर को करेंगी सघन जनसंपर्क
भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी 31 अक्टूबर 2023 मंगलवार को बुरहानपुर के उपनगर लालबाग के चिंचाला एवं छत्रपति शिवाजी वार्ड में प्रातः 9 बजे से सघन जनसंपर्क करेंगी तो वहीं सायंकाल 4 बजे से ग्राम चापोरा एवं शाम 6 बजे ग्राम धामनगांव में मतदाताओं के बीच जाकर समर्थन मांगेंगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.