रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:
भाजपा महामंत्री और झाबुआ विधानसभा के चुनाव प्रभारी सोमसिंह सोलंकी का जिला भाजपा कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया। सोलंकी कुछ दिनों से नाराज चल रहे थे, और विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर पार्टी के लिए सिर दर्द बन चुके थे और चुनाव लड़ने के लिए फार्म भी ले लिया था।
वरिष्ठ पत्रकार और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराना, झाबुआ भाजपा प्रत्याशी भानू भूरिया, भाजपा जिला प्रभारी कुबैर डिंडोंर, दाहोद विधायक कन्हैयालाल किशोरी, दाहोद जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश भाई, पर्वत भाई डामोर आदि सोलंकी को मनाने के लिए उनके घर रजला पहुंचे बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें मना कर भाजपा कार्यालय लेकर आए और फिर सोलंकी का जोरदार स्वागत किया गया।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुराणा ने बताया के सोमसिंह सोलंकी की भारतीय जनता पार्टी के थे और रहेंगे। सोलंकी ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन फार्म इस लिए ले लिया था के कभी उन्हें (बी) फार्म मिल जाए। लेकिन भानू भुरीया का (बी) फार्म आ गया है।
इसलिए सोलंकी ने पार्टी कार्यालय पर आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा ली है। महामंत्री सोलंकी ने कहा मैंने हमेशा ईमानदारी से काम किया है और भाजपा के साथ था, हूं और हमेशा रहूंगा।
मैंने नामांकन फार्म लिया था, भरा तो नहीं और फार्म लेना कोई गलत बात नहीं है। मैं भाजपा के लिए वर्ष 1992 से काम कर रहा हूं। हम एक विचारधारा के लिए काम कर रहे है। राष्ट्रहित के लिए काम कर रहे हैं। भानू भुरिया हमारे प्रत्याशी हैं, और झाबुआ विधानसभा चुनाव हम जितेंगे।
भानू जब जिलाध्यक्ष थे, तब भी मैंने ईमानदारी से काम किया और आज सुराणा है तब भी मैं भाजपा के साथ लगातार पूरे समय काम करता रहा।
श्री सुराणा के प्रयास से भाजपा को मिलेगा फायदा:-
भाजपा जिलाध्यक्ष सुराणा के प्रयास और राजनीतिक सुझ बुझ से पार्टी के नाराज पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में काम करने के लिए तैयार हो गए। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण सुराणा ने कहा भाजपा सभी सीटों पर अपना परचम लहराएगी हम ऐतिहासिक मतों से विजय श्री हासिल करेंगे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.