फराज अंसारी, बहराइच ( यूपी ), NIT; बहराइच जिला के नवाबगंज से बकशीगांव रोड पर संचालित क्षेत्रीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड की दुकान में 400 बोरी यूरिया खाद रखी हुई थी जिसमें बारिश का पानी भर जाने से गोदाम में रखी 80 बोरी यूरिया पानी में डूबईगई। यूरिया की बोरियों को गोदाम प्रभारी दुखहरण नाथ ने गोदाम से निकलवाकर शोभाराम के मकान में किराए की दुकान में रखवा दिया है। पानी में डूबी इफको यूरिया की कीमत लगभग 27000 रु की बताई जा रही है। इस संबंध में प्रभारी से पूछा गया तो बताया की गोदाम मार्ग निर्माण होने के बाद गड्ढे में तब्दील हो गया, जिससे जब भी बारिश का पानी भरता है तो सीधे गोदाम के अंदर भर जाता है इससे पहले भी बारिश के पानी से गोदाम में रखी डीएपी खाद भी कुछ वर्ष पहले भीग कर पानी में खराब हो चुकी थी, जिसकी सूचना गोदाम के उच्चीकरण कराने हेतु कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है परंतु वर्षों बीतने के बाद भी गोदाम गड्ढे में तब्दील हो कर संचालित होने को मजबूर है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.