गुलशन परूथी, ब्यूरो चीफ, दतिया (मप्र), NIT:
शिशु रोग विभाग, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के तत्वाधान में दिनांक 28 और 29 अक्टूबर 2023 को दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला थीसिस राइटिंग व बेसिक रिसर्च मैथड विषय पर आयोजित की गई। इस कार्यशाला में नई दिल्ली से आए विद्वान फैकल्टी द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय के पीजी छात्रों एवं अध्यापकों को थीसिस लिखने के तरीकों से अवगत कराया गया।
कार्यशाला संयोजक डॉ राजेश गुप्ता के अनुसार फैकल्टी के रूप में डॉक्टर पीयूष गुप्ता, प्राचार्य यूनिवर्सिटी कॉलेज आफ मेडिकल साइंसेज, डॉ धीरज शाह डायरेक्टर, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, डॉ देवेंद्र मिश्रा डायरेक्टर-प्रोफेसर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज एवं डॉ आमिर मारूफ खान, प्राध्यापक यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ मेडिकल साइंसेस नई दिल्ली उपस्थित रहे। कार्यशाला में दतिया मेडिकल कॉलेज के अलावा ग्वालियर, झांसी एवं सागर मेडिकल कॉलेज के प्रतिभागियों ने भी भाग लिया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए अधिष्ठाता डॉ दिनेश उदैनिया ने प्रतिभागियों को वर्कशॉप में सम्मिलित होने के लिए बधाई दी एवं आवाहन किया कि इस वर्कशाप के बाद दतिया क्षेत्र में आम जनों को होने वाली समस्याओं का निराकरण बेहतर शोध के द्वारा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के विभिन्न विभागों द्वारा किया जा सकेगा।
इस अवसर पर ग्वालियर अकादमी और पीडियाट्रिक्स के सचिव डॉ प्रकाश वीर आर्य और रिसर्च कमेटी के अध्यक्ष डॉ विवेक वर्मा भी उपस्थित रहे। इसी वर्कशॉप के दौरान एमबीबीएस छात्रों के लिए “मीट द एक्सपर्ट” सत्र का आयोजन भी रखा गया जिसमें डॉ पीयूष गुप्ता, डॉ ए के रावत, भूतपूर्व डीन सागर मेडिकल कॉलेज एवम डॉ दिनेश उदैनिया द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में आ रही चुनौतियों एवं उनका सामना करने के बारे में छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का रोचक तरीके से निराकरण किया गया। इस सत्र में बड़ी संख्या में छात्रों ने उपस्थित होकर चिकित्सा क्षेत्र में अपने आप को बेहतर बनाने हेतु मार्गदर्शन प्राप्त किया । इस अवसर पर अतिथियों द्वारा परिसर में पौधारोपण भी किया गया। यह जानकारी महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ मुकेश शर्मा ने दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.