ओवैस सिद्दीक़ी, ब्यूरो चीफ, अकोला (महाराष्ट्र), NIT:
शहर की प्रख्यात इंग्लिश स्पीकिंग क्लास स्पॉटॉन इंग्लिश अकादमी में त्रैमासिक रूप से “बेस्ट एम्प्लॉई अवार्ड समारोह” का अयोजन किया जाता है, इसी कड़ाई में हाल ही में हाजी नगर स्थित क्लास पर आयोजित एक कर्मचारी विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें पिछले एक वर्ष से स्पॉटॉन इंग्लिश अकैडमी में सेवा प्रदान कर रही प्राध्यापक नासिया सुल्ताना को बेस्ट एम्प्लॉई अवार्ड्स से सम्मानित किया गया, इस समय फ्लाइंग कलर्स संस्था के डॉ मुजाहिद सर, स्पॉटॉन के प्रा अवेज़ सिद्दीकी, सैय्यद नासीर, प्रा शोएब अली, प्रा एहतेशाम आदि उपस्थित थे।
प्रध्यापक अवेज़ सिद्दीकी ने बताया कि स्पॉटॉन द्वारा त्रैमासिक रूप से कर्मचारियों की कार्यप्रणाली, पढ़ाने की गुणवत्ता, कार्यालयीन कामकाज, समयनिष्ठा आदि की जांच करके एक कर्मचारी का चयन इस अवार्ड के लिए किया जाता है, इसी के मद्देनजर नासिया सुल्ताना की कार्यप्रणाली की जांच कर उनका इस अवार्ड के लिए चयन किया गया है, अभिलाषा है कि जल्द ही अन्य कर्मचारी भी अपने अपने क्षेत्र में उत्तम कार्य करके अगले त्रैमासिक सत्र में अवार्ड हासिल करने का प्रयास करेंगे। कर्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ मुजाहिद सर ने नासिया सुल्ताना के कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी, साथ ही स्पॉटॉन के कार्यों को भी गौरवपूर्ण बताया। बता दें कि स्पॉटॉन विदर्भ का एक मात्र इंस्टीट्यूट है जहाँ विद्यार्थियों को नेटिव स्पीकर्स से भी ट्रेनिंग दी जाती है, हाल ही में इंटरनेशनल क्वालिटी टेस्ट संस्था द्वारा स्पॉटॉन को आईएसओ प्रमाण भी दिया गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.