वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
नवागत कोतवाली प्रभारी के रूप में दीपक राठौर ने पसगवां प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद थाने के सभी पुलिसकर्मियों से औपचारिक जान-पहचान की इसके बाद उन्होंने थाने का जायजा लिया नए थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ बैठक कर विचार-विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिये। नवागत थाना प्रभारी ने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसना व अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कर अमन चैन कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। सरकार के मिशन को इमानदारी से लागू कराना होगा।
गौरतलब हो कि पसगवां प्रभारी प्रभातेश श्रीवास्तव का गैर जनपद सीतापुर तबादला होने के बाद नवागत पसगवां थानाध्यक्ष के रूप में सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार राठौर ने पसगवां का कार्यभार संभाला है इससे पहले तिकुनियां, सदर खीरी कस्बा चौकी प्रभारी व मोहम्मदी में कस्बा इंचार्ज व अन्य जगहों पर रहकर इनका अच्छा कार्यकाल रहा लोगों ने कार्यशैली की सराहना भी किया जिसको लेकर एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा ने भरोसा जताते हुए पसगवां कोतवाली की कमान सौंपी है। क्योंकि जिले का चर्चित थाना रहने के कारण थानाध्यक्ष का पद चुनौतीपूर्ण रहता है।
अब देखना यह होगा कि थानाध्यक्ष कैसे इस जिम्मेदारी को निभाते हैं वहीं उचौलिया थाने मे इंस्पेक्टर धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने भी चार्ज ले लिया है, दोनों थानों में अवैध खनन व अवैध कटान सहित कई अवैध कार्य सुर्खियों में रहते हैं। राजनैतिक संरक्षण की वजह से अवैध खनन चर्म सीमा पर चलता है। इसी लिए अधिकारी खनन पर लगाम लगाने में असफल हैं।
समाधान दिवस पर पसगवां कोतवाली में मोहम्मदी तहसीलदार व नवागत पसगवां थानाध्यक्ष दीपक राठौर ने थाना दिवस में जनता की समस्याओं को सुना। थाना दिवस में कुल तीन शिकायत आई थी जिनका निस्तारण करने के लिए राजस्व टीम के साथ पुलिस को निर्देश कर दिया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.