बीजेपी उम्मीदवार अर्चना दीदी के चुनाव कार्यालय का हुआ प्रारंभ | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बीजेपी उम्मीदवार अर्चना दीदी के चुनाव कार्यालय का हुआ प्रारंभ | New India Times

बुरहानपुर विधानसभा से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के चुनाव कार्यालय का मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ हुआ, जिसमें पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी को विजयश्री हेतु संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती ताई पवार, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, मनोज माने, शांताराम चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्तागण सर्वश्री अरूण शेंडे, ज्ञानेश्वर मोरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं प्रबुद्धजन के साथ हजारों कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

बीजेपी उम्मीदवार अर्चना दीदी के चुनाव कार्यालय का हुआ प्रारंभ | New India Times

केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती ताई पवार ने कहा कि विधानसभा चुनाव-2023 बुरहानपुर की आन, बान और शान को लिखने वाला चुनाव है। अर्चना दीदी ने बुरहानपुर के लिए 40 करोड़ की लागत से जो विशाल जिला चिकित्सालय बनवाया उसको सर्वसुविधायुक्त करने और आमजन को रोगमुक्त कराने हेतु व्यवस्थाओं को बनाने हेतु भी जागरूक जनप्रतिनिधि की ही आवश्यकता होती है, जो अर्चना दीदी जैसी कर्मठ नैत्री ही कर सकती है। जिनके दिल-दिमाग में बुरहानपुर ही नहीं अपने विधानसभा क्षेत्र के हर गांव और गली की छोटी-छोटी समस्याओं का खाका खींचा हुआ है, कि किस प्रकार इनको दुरूस्त करके जनसमस्या का निवारण किया जा सकेेंगा। एक कुशल नैत्री जो प्रदेश ही नहीं वरन् केन्द्र सरकार से भी सीधा अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए राशि स्वीकृत कराने में सक्षम है। उनको हम जैसे सांसद और केन्द्रीय मंत्रियों जैसी डबल इंजन की शक्ति मिल जाएगी तो निश्चित बुरहानपुर को चार चांद लगाने में कोई ताकत नहीं रोक सकती है।

भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि हमको अपने बच्चों के भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए बुरहानपुर में ‘‘कमल का फूल‘‘ खिलाना है। आजादी के अमृतकाल में हमें मोदी जी का सपना साकार करने के लिए मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार बनानी होगी। भारत माँ की सेवा में हम विचार के लिए काम करते हैं, व्यक्तिगत स्वार्थ और अपने परिवार को पद दिलाने के लिए नहीं।
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि स्वर्णिम मप्र बनाने के लिए भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाना होगा। उन्होंने कहा कि वैचारिक रूप से स्पष्टता बहुत होना जरुरी है। एक वोट के बदले अच्छी सरकार मिलती हैं।
पूर्व विधायक रामदास शिवहरे, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज भीमसेन लधवे, विधानसभा संयोजक अतुल पटेल सहित वरिष्ठ नेताओं ने अपने-अपने विचार रखते हुए कहा कि पार्टी से बढ़कर कोई नहीं। हमने राष्ट्र निर्माण और वैचारिक दृष्टिकोण को लक्ष्य बनाकर हमेशा कार्य किया है। स्वार्थ और परिवारवाद भाजपा की कार्यशैली से सदैव परे रहा है। सेवाभाव से कार्य करने वाला छोटे से छोटा कार्यकर्ता हो या बड़े से बड़े नेता का परिजन सबके लिए भाजपा में समान दृष्टि से निर्णय किया जाता रहा है। किसी व्यक्ति को अपने पिता और परिवार के दम पर भाजपा में कभी कोई पद या दायित्व नहीं मिल सकता।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading