अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:
एक बार फिर ज़िला परिषद शिक्षा विभाग दागदार हुआ है। शिक्षक के स्थानांतरण मामले में रिश्वत लेते हुए शिक्षा अधिकारी ज़िप और वरिष्ठ सहायक को गुरुवार शाम को
एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस अधीक्षक अभिषेक पाटील ने दबिश देकर भ्रष्ट कर्मियों की दिवाली में भंग कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला परिषद के शिक्षा अधिकारी राकेश सालुंखे और वरिष्ठ सहायक विजय पाटिल को शिक्षक स्थानांतरण मामले में रिश्वत लेने के आरोप में धुलिया एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया, इस कार्रवाई से जिला परिषद में रिश्वतखोरों के बीच हड़कंप मच गया है। यह कार्रवाई गुरुवार की शाम करीब चार बजे शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में की गयी।
शिक्षक के स्थानांतरण का मामला समूह शिक्षा अधिकारी के पास आने के बाद वरिष्ठ सहायक विजय पाटिल के माध्यम से रिश्वत की मांग की गई। लेकिन शिकायत कर्ता की इच्छा रिश्वत देने की नहीं होने के कारण उसने ब्यूरो को शिकायत दर्ज कराई थी। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक पाटील ने ज़िप शिक्षा विभाग में जाल बिछाकर दोनों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक पाटिल के नेतृत्व में यह अन्य पुलिस कर्मियों ने अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.