मोहम्मद आलम, मुरादाबाद ( यूपी ), NIT; यूपी के अमरोहा में एक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत होईगई है। बता दें कि मुरादाबाद से हापुड़ जिले के ब्रजघाट में पितृ अमावस्य पर 80 श्रद्धालु स्नान करने जा रहे थे। रास्ते में उनके ट्रैक्टर की टक्कर डीसीएम से हो गई। जिसमें 4 महिला श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई जबकि 1 श्रद्धालु की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हुई।जानकारी के अनुसार मामला अमरोहा के डिडोली कोतवाली इलाके के एनएच 24 पर बुढ़नपुर गांव का है। जहां मंगलवार देर रात मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र के 80 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर पितृ अमावस्या पर गंगा स्नान करने बृजघाट गंगा जा रहे थे। बुढ़नपुर के पास पेट्रोल पंप पर डीजल डलवाने ट्रैक्टर ट्राली आगे रोड पर आई, रोड पर आते ही गाजियाबाद की तरफ से आ रही डीसीएम ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिसमें मौके पर ही 4 महिलाओ की मौत हो गई और 30 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। एक महिला की मुरादाबाद में इलाज के दौरान सुबह मौत हो गई। घायलों का इलाज अमरोहा के जिला अस्पताल में चल रहा है और गंभीर घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है।
एएसपी ब्रजेश सिंह ने कहा, ”पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना किया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायलों को अमरोहा, मेरठ और मुरादाबाद के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। शुरूवाती जांच में पाया गया कि ट्रैक्टर ट्राली में केवल एक ही लाइट थी। जिससे सामने से आ रही डीसीएम की टक्कर ट्रैक्टर-टाली से हो गई।”
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.