भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनिस के कार्यालय का आज होगा उद्घाटन | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनिस के कार्यालय का आज होगा उद्घाटन | New India Times

भाजपा से बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) की घोषणा उपरांत भाजपा की ज़िला बैठक संपन्न हुई, जिसमें विधानसभा चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए आगामी कार्ययोजना, कार्यक्रमों, आयोजनों, जनसंपर्क इत्यादि की तैयारियों की समीक्षा की गई। इसी तारतम्य में आज 26 अक्टूबर 2023 गुरूवार को दोपहर 3.30 बजे शिकारपुरा थाना स्थित जीजामाता प्रतिमा स्थल के समीप चुनाव कार्यालय का उद्घाटन होगा।

भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कहा कि बुरहानपुर की जनता को पिछली बार छल-कपट करके भ्रमित किया गया। जिसके फलस्वरूप मेरे अपनों का बुरहानपुर और आप सबके सपनों का बुरहानपुर बुरी तरह से पिछड़ा। जिसका हर कार्यकर्ता और जनता को अहसास हो रहा है और इस बार जनता हो या कार्यकर्ता, किसी निर्दलीय के भ्रम जाल का शिकार नहीं बनेंगी। निर्दलीय अर्थात् कटी पतंग समान ही होता है, जिसको बुरहानपुर की जनता ने पिछले पांच सालों में भुगता और सहा है।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज भीमसेन लधवे ने कहा कि हम विचार के लिए काम करते हैं। वैचारिक और वैश्विक दृष्टि से समृद्ध नेतृत्व आज अपनी भारतीय जनता पार्टी को ही मिला हुआ है।

विधानसभा चुनाव की दृष्टि से केन्द्रीय एवं प्रादेशिक नेतृत्व द्वारा घोषित प्रत्याशी श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) का अपने बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में चिर-परिचित और लोकप्रिय चेहरा है। हम सबको मिलकर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने हेतु आज से ही जुट जाना होगा।
विधानसभा संयोजक एवं पूर्व महापौर अतुल पटेल ने कहा कि हमारी संगठनात्मक संरचना और जनता से लगातार जनसंपर्क तथा संवाद ही हमारी असली शक्ति है। आज जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में विगत दिनों कराए गए शक्ति केन्द्रों के सम्मेलनों को इस चुनाव की दृष्टि से उपयोगी बनाने हेतु की जा रही कवायद को मैदान में क्रियान्वित करने का समय आ चुका है।

बैठक का संचालन करते हुए भाजपा महामंत्री डा मनोज माने ने कहा कि अर्चना दीदी 2018 का विधानसभा चुनाव चाहे जीत न सकी हो किन्तु उन्होंने बुरहानपुर की जनता और कार्यकर्ताओं को विगत 5 सालों में कभी अहसास नहीं होने दिया कि बुरहानपुर में भाजपा नेतृत्व विहीन है। बुरहानपुर में अर्चना दीदी द्वारा 2008 से 2018 तक किए गए विकास कार्य आज भी जनता के दिल-दिमाग में छाए हुए है। बुरहानपुर के घटते जलस्तर को रोकने हेतु तालाब बनाने सहित वृक्षारोपण के लिए जन जागरण हो या सांस्कृतिक दृष्टि से युवाओं में राष्ट्र भाव को समृद्ध बनाने हेतु किए गए कार्यक्रम किसी से नहीं छुपे है।

बैठक में आनंद पाटीदार, रविन्द्र गावड़े, विपुल कानूनगो, विरेन्द्र तिवारी, श्रीमती उमा कपूर, मंडलाध्यक्षद्वय नितीन महाजन, अमित वारूड़े, दीपक महाजन, विक्रम चंदेल, प्रदीप पाटिल, वैभव महाजन, श्रीमती किरण रायकवार, बलराज ना नावानी, श्रीमती कविता सूर्यवंशी, श्रीमती सुधा चौकसे, राजू पाटिल दापोरा, चिंतामन महाजन, मुकेश शाह, प्रवीण चापोरकर, गजेन्द्रसिंह वर्मा, श्रीमती करूणा भट्ट, अरूण पाटिल, राजेन्द्रसिंह ठाकुर, दीपक अग्रवाल, अज़हर-उल-हक़,विवेक श्रीमाली, विवेक कासखेड़ीकर, रवि गुप्ता, संभाजीराव सगरे, रूद्रेश्वर एंडोले, शिवकुमार पासी, गफ्फार मंसूरी, फारूक शेख, कैलाश जाधव, अरूण सूर्यवंशी, दिनकर महाजन, डॉ.दीपक वाभले, सुनिल कपूर सहित पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading