NIOS (National Institute Of Open Schooling) घोटाले के 250 पेजों के साथ FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे आलोक अग्रवाल | New India Times

अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT; ​NIOS (National Institute Of Open Schooling) घोटाले के 250 पेजों के साथ FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे आलोक अग्रवाल | New India Times

1200 बच्चे बिना परीक्षा दिए हुए पास, फिर भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है सरकार: आप

आम आदमी पार्टी मप्र द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पिछले दिनों NIOS (National Institute Of Open Schooling, राष्ट्रिय मुक्त विद्यालीय संस्थान) मे एक चौंका देने वाला बड़ा घोटाला सामने आया है। जिसमे सीनियर सेकेंडरी (10+2) की परीक्षा में मध्य प्रदेश के कई परीक्षा केंद्रों द्वारा बिना परीक्षा दिए छात्रों को पास कर दिया गया है। यह घोटाला व्यापम से भी बड़ा घोटाला है। इस घोटाले की शिकायत को लेकर प्रदेश संयोजक श्री आलोक अग्रवाल सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ एमओ यूपी नगर थाने में FIR दर्ज कराने पहुँचे।​NIOS (National Institute Of Open Schooling) घोटाले के 250 पेजों के साथ FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे आलोक अग्रवाल | New India Timesश्री आलोक अग्रवाल ने अपनी शिकायत के साथ 250 पेज के दस्तावेज सबूत के तौर पर पेश किये हैं, जिसमें मध्य प्रदेश के 3 NIOS संस्थान:-

  •  डायमंड कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, रतलाम।
  • जवाहर नवोदय विद्यालय, सीहोर।
  • महर्षि विद्या मंदिर, संजय गांधी बिरसिंहपुर पाली, उमरिया।

के छात्रों के उपस्थिति पत्र और उनके बिना परीक्षा दिए गये पास कर दिया गया। श्री आलोक अग्रवाल ने कहा कि ये घोटाला व्यापम से भी बड़ा घोटाला है। इसमें अब तक ना तो कोई FIR हुई है और ना ही गिरफ्तारी हुई। इसलिए बुधवार को आम आदमी पार्टी इस की शिकायत करने थाने आई थी। पुलिस महानिदेशक को दी अपनी शिकायत में तीन गंभीर मुद्दे उठाये गए हैं:

  • 1. इस रतलाम, सीहोर व उमरिया जिले के घोटाले के दस्तावेज शिकायत के साथ संलग्न हैं। दस्तावेजों से साफ पता चल रहा है कि 3 केन्दों पर 1200 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए, पर जब परिणाम आया तो सभी को पास कर दिया गया। साफ़ है कि मिलीभगत कर अरबों रूपये देकर फर्जी रिजल्ट बनवाये गये हैं। छात्रों के परीक्षा परिणाम के साथ उनके परीक्षा केंद्रों की उपस्थति पत्र भी पेश किए गए जिसमें ये साफ पता चल रहा है उत्तीर्ण दिख रहे छात्र परीक्षा देने तक नही आये थे। प्रदेश के तीन अलग-अलग शहरो में स्थित NIOS संस्थानों के छात्रों की सूची प्रस्तुत की गई जो कि परीक्षा में बैठे बिना ही पास हो गये है वह निम्न अनुसार है।
  • 2. मध्य प्रदेश में राष्ट्रिय मुक्त विद्यालीय संस्थान  के 280 केंद्र हैं। यह घोटाला किन्ही तीन केंद्रों तक ही सीमित नहीं है।  इस घोटाले का विस्तार पूरे प्रदेश में होने की संभावना है, साथ ही राष्ट्रिय मुक्त विद्यालीय संस्थान केंद्र सरकार का संस्थान होने के कारण यह घोटाला पूरे देश में फैले होने की सम्भावना है और लाखों फर्जी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के पैसे लेकर पास किया जा रहा है।
  • 3. इस प्रकार के घोटालों से  प्रदेश व देश के करोड़ों युवाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इसलिए जरुरी है कि इस पर तत्काल कारवाई की जाए।​

शिकायत में पुलिस महानिरीक्षक से माँग की गयी है कि :

इस पूरे प्रकरण की एफ़ आई आर तत्काल दर्ज कर सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाए।

राज्य सरकार वर्तमान में जिन तीनों केंद्रों के खिलाफ सबूत पेश किए गए है, उनके प्रबंधको को तत्काल गिरफ्तार किया जाए ताकि इस घोटाले के असली सूत्रधार तक पहुचा जा सके।

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी द्वारा पिछले सप्ताह इस घोटाले को उजागर किया था और माँग की थी कि इसकी न्यालय की निगरानी में SIT गठित कर निष्पक्ष जांच कराई जाए।​NIOS (National Institute Of Open Schooling) घोटाले के 250 पेजों के साथ FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे आलोक अग्रवाल | New India Times

 यह माँग ना माने जाने पर ही बुधवार को आम आदमी पार्टी प्रदेश संयोजक श्री आलोक अग्रवाल द्वारा FIR दर्ज कराई गई। यदि अब भी इस घोटाले की जांच नहीं करवाई गई तो आम आदमी पार्टी इस घोटाले के खिलाफ न्यायालय जाएगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading