रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर मंगलवार रात प्रदेश के भव्य आयोजन नवरात्री महोत्सव का ऐतहासिक समापन हो गया। पूरे 10 दिनों में झाबुआ के आसपास के 8 से ज्यादा जिलों के साथ आयोजन में पास के गुजरात और राजस्थान से भी आयोजन को देखने हजारों लोग पहुँचें।
हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर के किये दर्शन
कई जगह ट्रैफिक जाम रहे और अंतिम चार पाँच दिनों में आयोजन स्थल पर पाँव रखने तक कि जगह नही मिली तो कुछ लोग आयोजन स्थल तक ही नही पहुँच पाएँ फुटतालाब में आयोजित भव्य नवरात्री महोत्सव के दसवें दिन राष्ट्रीय स्तर की धार्मिक नृत्य नाटिकाओं को देखने भी हजारों लोग फुटतालाब पहुँचे। अहमदाबाद, बड़ोदा और इंदौर केँ ग्रुप की 20 से ज्यादा प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमुदाय को भारत की धार्मिक संस्कृति के दर्शन कराकर भारत केँ विश्व गुरु होने केँ जीवंत प्रमाण दिए l दूर दूर आयोजन में पहुँचे श्रद्धालुओं ने कहा कि फुटतालब जैसा आयोजन कही भी नही है। आयोजन में हर छोटे बड़े व्यक्ति को मन से जो सम्मान यहाँ मिलता है वो इस तरह के बड़े आयोजनों में कम देखने को मिलता है l आगंतुकों ने गरबा स्थल पर की गई व्यवस्थाओं के लिएँ पप्पू भैया रिंकू भैया और जैकी भैया के साथ सामिति के सभी सदस्यों की प्रशंसा की।
इंदौर के बबल्स ग्रुप की तुलादान और विक्की ग्रुप बडौदा द्वारा श्रीराम भक्त हनुमान के साथ रामायण पर आधारित प्रस्तुति और उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं ने आयोजन को प्रदेश का सिरमौर आयोजन बना दिया। चंद्रयान की प्रस्तुति ने जनसमुदाय को भारत पर गर्व के क्षण दिए पूरे 10 दिनों में मां श्री राम भक्त हनुमान के प्रसिद्ध मंदिर में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिएँ पहुंचे विभिन्न क्षेत्रों से आगंतुकों का मंदिर के महंत श्री मुकेश दास जी महाराज और मंदिर समिति के सभी सदस्यों ने जहा आभार व्यक्त किया वहीं लगातार इस मंदिर में दर्शन करने आने के लिए भी प्रेरित किया।
श्री सुरेश जैन राजेश जैन और परिवार का हुआ सम्मान
पप्पू भैया मित्र मंडल के हरिराम गिरधानी आनंदी पडियार सुभाष गेहलोत दिनेश बैरागी देवेंद्र जैन के साथ मूर्ति पूजक त्रिस्तुतीक जैन श्री संघ व अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद मेघनगर राकेश लोढा नवयुवक परिषद अध्यक्ष देवेन्द्र जैन, गौरव कोठारी, हिमांशु चोरडिया ने आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य और प्रदेश के समाजसेवी सुरेश चंद पूरणमल जैन राजेश रिंकू जैन का विशेष रूप से सम्मान किया इस अवसर पर श्री जैन ने मंच से कहा कि आयोजन में प्रतिवर्ष की तुलना में इस वर्ष बहुत अधिक श्रद्धालु फुटतालाब पहुँचें।
ये आयोजन ग्रामीणों केँ साथ साथ शहरी युवाओँ में भी भारत की धार्मिक संस्कृति को गहरा कर रहा हैं l श्री जैन ने बताया कि गरबा खेलने केँ लिए स्थानीय ग्रामीणों का गुजरात के गरबा खेलने वालों की तरह तैयार होना इस आयोजन की सबसे बड़ी उपलब्धि हैँ साथ ही मीडिया का भी आभार व्यक्त किया श्री जैन और परिवार नेँ आयोजन के समापन पर हवन कर विद्वान पंडितों केँ मंत्रोच्चार के साथ पूर्णाहुति की। गरबा खेलने फुटतालाब पहुँचे में स्थानीय ग्रामीण अंचलों से आए समूह के साथ इंदौर और गुजरात के समूह का सम्मान भी श्रीमती सीमा जैन श्रीमती नीता जैन और परिवार की सदस्यों द्वारा किया गया वही बेस्ट कपल के लिए मेघनगर के पँवार दम्पति को पुरुस्कार दिया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.