रोटरी क्लब अपना ने वागरेचा परिवार को दिया धन्यवाद, दशहरे के पर्व पर रोटरी क्लब अपना को की गई थी एक एंबुलेंस भेट | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/जिया उल हक कादरी, झाबुआ (मप्र), NIT:

रोटरी क्लब अपना ने वागरेचा परिवार को दिया धन्यवाद, दशहरे के पर्व पर रोटरी क्लब अपना को की गई थी एक एंबुलेंस भेट | New India Times

रोटरी क्लब अपना के सदस्य बताते हैं की दशहरे के पावन पर्व पर मेघनगर वागरेचा परिवार द्वारा मरीजो को लाने ले जाने के लिए एक एम्बुलेंस रोटरी क्लब अपना को दि गई थी। 1 वर्ष के सफल संचालन में रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा जरूरत मंद मरीजो को स्वस्थ्य सेवा देने के लिए हमेशा तत्पर रहे। रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा एंबुलेंस मारुति कार से एक वर्ष में 205 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के लिए हॉस्पिटल तक पहुंचाया जिसमें 59 मरीजों को स्थानीय हॉस्पिटल तक पहुंचाया जिसका कोई शुल्क नहीं लिया गया।

मरीजों के परिजनों द्वारा वाहन चालक को अपनी इच्छा से 100-50 रुपए दिया भी होंगे लेकीन रोटरी क्लब अपना ने निःशुल्क सेवा की एंबुलेंस से 147 मरीजों को झाबुआ दाहोद बड़ौदा अहमदाबाद रतलाम इंदौर आदि शहरों के हॉस्पिटल में एवं हॉस्पिटल से घर लाने के लिए सेवा शुल्क पेट्रोल खर्च से भी कम लेकर पहुंचाया साथ ही कुछ ऐसे मरीज जिनकी आर्थिक परिस्थिति ठीक ना हो या दुर्घटना के समय परिजन न होने पर निःशुल्क सेवा भी प्रदान की गई।

रोटरी क्लब अपना ने हर व्यक्ति को स्वास्थ्य के क्षेत्र में यथा संभव सेवा दी है ओर आगे भी ऐसे ही यथा संभव बेहतर सेवा प्रदान करते रहेंगे

रोटरी क्लब अपना मेघनगर ने कहा है कहीं हमारी सेवा में किसी कारण विलम्ब हो रहा हे तो आप हमसे कारण जान कर उसमें आप हमारा सहयोग करें। क्योंकि रोटेरियन साथी भी मानव सेवा कर रहे हैं।
अगर हमारी सेवा में कमी हो या फिर किसी को शिकायत हो तो हमसे सीधे सम्पर्क करें।

मानव मात्र की सेवा करना हमारा लक्ष्य है

हमारी निम्न सेवाएं निरंतर जारी है

चिकित्सा उपकरण 24×7
सम्पर्क 9039131252

फिजीयो थेरेपी
शाम बजे 6 से 8 बजे
सम्पर्क
88895 85980

रक्तदान सेवा
24×7 सम्पर्क
9425102615

एम्बुलेंस सेवा
मोक्षरथ
24×7 सम्पर्क
9039131252
99773 69999

वातानुकूलित शवगृह
24×7 सम्पर्क
9039131252

रोटरी क्लब अपना द्वारा संचालित शव वाहन अभी किसी कारणवश बंद हे जो बहुत जल्द ही पुन प्रारंभ हो जाएगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading