मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
एसओजी एवं कोतवाली पुलिस ने नेहाल कुमार को गिरफ्तार किया, चोरी का माल खरीद कर अपनी तिजोरी भरने वाले कबाड़ी शोएब खां के पास से चोरी चार पहिया वाहन का कुछ समान बरामद। पूर्व में पंकज कुमार के घर में फोर व्हीलर, सिलेंडर, मोबाइल आदि सामान की चोरी की एफ आई आर कराई गई थी, पूर्व में ही हनुमत धाम से मोटर साइकिल की भी चोरी हुई थी।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने घटना के जल्द खुलासे के लिए कई टीमों को लगाया। रितेंद्र प्रताप सिंह एसओजी प्रभारी, के बी सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चौक कोतवाली प्रभारी के नेतत्व में उo निo अनिल कुमार तेवरिया, उo निo राजा रामपाल सिंह एसओजी, सुशील कुमार एसओजी,ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह एसओजी, विपिन कुमार एसओजी आदि पुलिस टीम ने पक्का पुल से निहाल कुमार मोo बजीरगंज थाना कोतवाली, शुऐब खां मोo ताजुखेल थाना सदर बाजार को गिरफ्तार किया।
चोरी किए गए समान जिसमें दो बैक लाइट, दो मोबाइल, 3 गैस सिलेंडर, एक चाबी रिमोट आदि सामान बरामद किया गया। शुऐब खां ने पुलिस को पूछताछ में बताया की फोर व्हीलर गाड़ी उसने काटकर अपने पुराने सामान के साथ गाड़ी भरकर सामान को बेच दिया और उसको गला दिया गया। फिलहाल पुलिस ने फोर व्हीलर के कुछ समान कबड्डी के पास से बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को भेजा जेल। सुधीर जायसवाल ने बताया की एसओजी और थाना चौक कोतवाली पुलिस ने पूर्व में हुई एक घर से गाड़ी स्लेंडर, मोबाइल आदि व पूर्व हनुमत धाम से हुई मोटरसाइकिल की चोरी की घटना का खुलासा करते हुए, नेहाल, और कबाड़ी शुएब को गिरफ्तार किया व कुछ समान भी बरामद किए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.