शक्ति की भक्ति के लिए पहुंच रहे हैं श्रद्धालु फुट तालाब, पंडाल भी पड़ गया छोटा, आयोजकों को करना पड़ा अतिरिक्त व्यवस्थाएँ | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

शक्ति की भक्ति के लिए पहुंच रहे हैं श्रद्धालु फुट तालाब, पंडाल भी पड़ गया छोटा, आयोजकों को करना पड़ा अतिरिक्त व्यवस्थाएँ | New India Times

आस्थाओं के रतजगे की बीच झिलमिलाती उजास की रोशनियों को रेखांकित करता मध्यप्रदेश का चर्चित आयोजन फुटतलाब गरबा महोत्सव इन दिनों चर्चा में बना हुआ है….गरबा देखने और खेलने के लिए यहाँ पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है भारी भीड़ के चलते यहाँ का पंडाल लगातार छोटा होता जा रहा है आयोजन समिति के सदस्य समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन और राजेश रिंकू जैन प्रतिदिन अतिरिक्त व्यवस्थाओं को जुटाने में लगे हैं पंडाल के चारों और पुरुषों और महिलाओं की बैठने की व्यवस्था के बाद भी यहाँ जगह पर कम पड़ती हुई दिखाई दे रही है।

शक्ति की भक्ति के लिए पहुंच रहे हैं श्रद्धालु फुट तालाब, पंडाल भी पड़ गया छोटा, आयोजकों को करना पड़ा अतिरिक्त व्यवस्थाएँ | New India Times

देर शाम 8:00 बजे से ही लोग माँ की महाआरती के लिए बड़ी संख्या में पहुँच जाते हैं और उसके बाद में गरबा शुरू होते होते पूरा पंडाल भरा हुआ दिखाई देने लगता है जानकारी देते हुए आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य और मंदिर के महंत मुकेश दास महाराज ने बताया कि हम और समाजसेवी श्री जैन मिलकर लगातार व्यवस्था बना रहे हैं पर फिर भी यह मैदान छोटा पड़ता वह दिखाई देता है आयोजन के साथ लोगों की आस्था इस तरह से जुड़ी है की देखते ही देखते आयोजन स्थल खचाखच भर जाता है….लोगों की उपस्थिति का बढ़ना इस आयोजन को नई ऊंचाइयों पर पहुँचा रहा है आयोजन समिति के सदस्य राजेश रिंकू जैन और जैकी जैन ने लोगों से आयोजन को इसी तरह प्रेम आस्था और विश्वास देने का आग्रह किया है।

शक्ति की भक्ति के लिए पहुंच रहे हैं श्रद्धालु फुट तालाब, पंडाल भी पड़ गया छोटा, आयोजकों को करना पड़ा अतिरिक्त व्यवस्थाएँ | New India Times

स्वच्छता और चंद्रयान की प्रस्तुतिया से गरबो में दिखी भारत के प्रति आस्था

शनिवार मेघनगर के स्थानीय ग्रामीण लडके लड़कियो की स्वच्छता से जुडी प्रस्तुतियाँ जहाँ लोगो लोगो को स्वच्छ रहने और वातावण को स्वच्छ रखने के लिएँ के प्रेरित कर रही है।

शक्ति की भक्ति के लिए पहुंच रहे हैं श्रद्धालु फुट तालाब, पंडाल भी पड़ गया छोटा, आयोजकों को करना पड़ा अतिरिक्त व्यवस्थाएँ | New India Times

वही बडौदा के विक्की ग्रुप द्वारा चंद्रयान की जीवंत प्रस्तुति ने भारत के प्रति लोगो को गर्व और समर्पण से भर दिए वही पारम्परिक गरबो के साथ कल्याणपुरा थांदला और सजेली के गरबा मंडलो ने इंदौर और गुजरात के गरबा मंडलो के साथ डांडिया गरबा कर गरबो के प्रति लोगो की आस्था में वृद्धि कर दी….आयोजन समिति के सदस्यों ने भक्तो से आयोजन में आने का विनम्र आग्रह किया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading