मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
लंबी प्रतीक्षा के बाद शनिवार को लगभग शाम 4:00 बजे भाजपा मुख्यालय की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव न्यू मुख्यालय प्रभारी श्री अरुण सिंह के हस्ताक्षर से भाजपा की पांचवी सूची जारी की गई। जिसमें बुरहानपुर विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 180 से पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी को एवं बुरहानपुर जिले की नेपानगर क्रमांक 179 से पूर्व विधायिका एवं मंडी बोर्ड की उपाध्यक्ष सुश्री मंजू और राजेंद्र दादू को पार्टी की ओर से अधिकृत उम्मीदवार के रुप में घोषित किया। बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी के नाम की घोषणा होने से पार्टी कार्यकर्ताओं सहित उनके समर्थकों में जोश और उल्लास का वातावरण था।
हालांकि श्रीमती अर्चना चटनी दीदी ने विगत 5 वर्षों में अपनी पराजय के बाद, अपनी नाकामी को कामयाबी में बदलने के लक्ष्य को सामने रखते हुए और किसी पद पर ना रहते हुए भी पार्टी के हित में और जिले की जनता के हित में जो कार्य किए हैं उसके कारण वे पूरी तरह से आश्वस्त थीं कि भाजपा की ओर से उनका टिकट ही फाइनल होगा। इस बीच में कई सियासी तूफान आए लेकिन अर्चना चिटनिस दीदी ने मंझी हुई, अनुभवी राजनेता का परिचय देते हुए संयम और खामोशी के साथ सियासी तूफानों का मुक़ाबला किया। हालांकि इस दौरान कई नाम और कई चेहरे सामने आए लेकिन अर्चना चिटनिस दीदी की सेहत पर उसका कोई असर नहीं पड़ा। 05 साल तक अपने कर्म और क़ाबिलियत के बल पर श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी ने आंधी तूफ़ान की तरह आए भाजपा के सभी दावेदारों को परास्त करके अपनी हिम्मत और महिला शक्ति की गर्जना को बरक़रार रखते हुए विधानसभा चुनाव 2023 के मुकाबले में अपने पुराने राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी एवं बुरहानपुर के वर्तमान निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ़ शेरा भैया से फिर मुक़ाबला होगा, जैसा कि सन 2018 में कांग्रेस का टिकट न मिलने से निर्दलीय रूप में ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ़ शेरा भैया का मुक़ाबला और भाजपा की श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी से था।
लेकिन सन 2018 में अर्चना चिटनिस दीदी लगभग 5120 वोटो से नाकाम रही थी। और विधायक के रूप में ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया की ताजपोशी हुई थी। लेकिन अपनी नाकामी के बावजूद भी हिम्मत नहीं हारी और पूरे 5 साल तक ज़ीरो ग्राउंड पर रहकर विभिन्न आंदोलन और सामाजिक सरोकारों के माध्यम से पार्टी और जनता की सेवा करने का पूरा प्रयास श्रीमती चिटनिस द्वारा किया गया । श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी के नाम की अधिकृत घोषणा होने के साथ एवं ट्रेन मार्ग से उनके भोपाल से बुरहानपुर पहुंचने पर मध्य रेलवे के बुरहानपुर स्टेशन पर हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका पुरजोश इस्तक़बाल किया। एक अंदाज़ के मुताबिक बुरहानपुर स्टेशन पर लगभग 10000 लोग मौजूद थे। श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी के नाम की अधिकृत घोषणा होने के बाद उन के लालबाग रोड स्थित निवास पर हज़ारों कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर खूब जमकर आतिशबाज़ी की और एक नारी सब पर भारी के नारे लगाएं। वैसे मुख्य मुक़ाबला कांग्रेस के वर्तमान घोषित कैंडिडेट ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ़ शेरा भैया एवं भाजपा की श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी के दरमियान ही रहेगा। हालांकि ऐसे क़यास लगाए जा रहे हैं के दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान को भाजपा की ओर से टिकट न मिलने से नाराज़ हो कर वे निर्दलीय रूप से अपनी किस्मत आज़माई भी कर सकते हैं, लेकिन यह सभी बातें समय के गर्त में छुपी हुई है। इस हफ्ते में सियासी हालात किस करवट बैठते हैं? इस का इंतेज़ार करना होगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.