अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:
जिलाधिकारी महोदय एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार मिशन शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत दत्तक ग्रहण सप्ताह 16-22 अक्टूबर मनाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का आयोजन आर्य इण्टर कालेज झाँसी में किया गया। निःसन्तान माताएं बच्चे को कैसे गोद ले सकती हैं और दत्तक ग्रहण एजेन्सी के माध्यम से बच्चा प्राप्त करने की प्रकिया के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही यह भी बताया गया कि CARA भारत सरकार की नोडल एजेन्सी है जिसके माध्यम से कोई भी आवेदन कर सकता है और वेबसाइट www.cara.nic.in में लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं।
उक्त कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी ने महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभागीय योजनाओं जैसे, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड), मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), निराश्रित महिला पेंशन, बाल विवाह उन्मूलन, प्रवर्तकता योजना, घरेलू हिंसा से महिलाओ का संरक्षण अधिनियम 2005, पालन पोषण, देखभाल, उ०प्र० रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष कामकाजी महिलाओं के यौन उत्पीड़न हेतु विशाखा समिति, महिला हेल्प लाईन न0 181, 1090, चाइल्ड लाईन हेल्प न0 1098 आदि के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही यह भी बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का बालिकाओं का संरक्षण एवं उन्हें सशक्त बनाना है जिसमें पक्षपाती लिंग चयनात्मक उन्मूलन को रोकने के लिये बालिकाओं के अस्तित्व और सुरक्षा प्रदान करना एवं बालिकाओं को जन्म, पोषण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा आदि बिना भेद भाव के साथ समान अधिकारों के रूप में सशक्त बनाना साथ ही बाल लिंगानुपात को 0-6 वर्ष की आयु के बीच प्रति 1000 लड़कों पर लड़कियों की संख्या की गिरावट पर रोक लगाना है।
कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार पटेल, आर्य इण्टर कालेज प्रधानाचार्या अनीता कनौजिया, महिला कल्याण अधिकारी प्रियंका गुप्ता, एवं समस्त कालेज स्टाफ उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.