वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
मिशन शक्ति फेज-4 के तहत शनिवार को श्रीपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की कक्षा 11 की छात्रा निमिषा सोनी को थाना मैंगलगंज का एक दिन का थाना प्रभारी मनोनीत किया गया। एक दिन की थाना प्रभारी द्वारा एक दिन के थानेदार के रूप में सर्वप्रथम थाने पर आगमन पर स्वागत प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार उपाध्याय द्वारा बुके देकर किया गया। मनोनीत थाना प्रभारी द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात थाने पर तैनात स्टाफ से परिचय व उनके कार्यों के सम्बन्ध मे जानकारी ली गयी।
तत्पश्चात थाने का भ्रमण कर हवालात, कार्य़ालय, महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान थाने पर आये हुए शिकायतकर्ताओं की शिकायत सुनकर समुचित निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये। निमिषा सोनी द्वारा प्रेषवार्ता भी आहुत की गयी जिसमें पत्रकार बंधुओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का बेबाकी से जवाब दिए।
इसके अतिरिक्त निमिषा सोनी द्वारा कस्बा मैगलगंज चौराहे पर चेकिंग करके लोगों को यातायात सम्बन्धी नियमों की जानकारी दी गयी तथा एक मोटरसाइकिल नम्बर अस्पष्ट होने के कारण चालान किया गया। नो-एंट्री में प्रवेश करने वाले ट्रक के विरुद्ध भी चालान की कार्यवाही की गयी। पैदल गश्त के दौरान बैंक चेकिंग, वाहन चेकिंग भी की गयी। इस दौरान व्यापारी बन्धुओं से अतिक्रमण को नियंत्रित रखने एवं आपरेशन दृष्टि के तहत सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु व्यापारियों से अनुरोध किया गया। गश्त के दौरान स्कूल से वापस लौट रही छात्राओं से उनकी कुशलता पूछी गयी। जनसुनवाई के दौरान आये आगन्तुक श्री मुख्तयार सिंह जिनके पुत्र का पासपोर्ट बनना था उनके आवेदन पर शीघ्र पुलिस रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु आगन्तुक को आश्वस्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि निमिषा सोनी एक मेधावी छात्रा है तथा वर्ष 2022-2023 में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा की मैंगलगज क्षेत्र में टापर रही हैं। एक दिन के थानेदार के रूप में तैनाती के दौरान उनके विद्यालय श्रीपाल सिंह सरस्वती विद्यामंदिर इण्टर कालेज मैगलगंज व उनके पिता रमेश कुमार सोनी सहित पूरे मैगलगंज क्षेत्र के लिए गौरव व सम्मान का पल रहा।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उत्तम मिश्रा, प्रबंधक श्री राधेश्याम गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री राममोहन गुप्ता, अन्य अध्यापक/गणमान्य व्यक्ति एवं विद्यालय की काफी संख्या में छात्रांए मौजूद रहे। थाने पर निरीक्षण के दौरान उ0नि0 श्री गौरव, उ0नि0 श्री रामअवतार, उ0नि0 श्री विक्रान्त, उ0नि0 श्री अनूप कुमार मिश्र, हे0मोहर्रर श्री अरविन्द कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर अतुल यादव, आरक्षी कुलदीप, आरक्षी संजीव, हेल्पडेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षी नीतू यादव व महिला आरक्षी ज्योती, महिला आरक्षी स्वाती, महिला आरक्षी शिवांगी, महिला आरक्षी पिंकी, महिला आरक्षी रूचि, महिला आरक्षी मोहना सिंह, महिला आरक्षी प्रिंयका दूबे आदि थाना स्टाप मौजूद रहा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.