रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/जिया उल हक कादरी, झाबुआ (मप्र), NIT:
विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिले के लिए नियुक्त केंद्रीय व्यय प्रेक्षक अशेष राजेश रेवार आईआरएस(2006) द्वारा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण दल की बैठक ली गई। श्री रेवार द्वारा सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित सदस्यों से परिचय प्राप्त किया गया। व्यय प्रेक्षक द्वारा बैठक में उपस्थित विधान सभा वार नियुक्त सहायक व्यय प्रेक्षकों से जिले में विभिन्न स्थानों पर नियुक्त एसएसटी टीम की तैनाती एवं अंतरराज्यीय चेकपोस्ट की जानकारी ली साथ ही वीएसटी एवं वीवीटी टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी ली। श्री रेवार द्वारा आबकारी विभाग से शराब संबंधी प्रकरणों की जानकारी ली गई, जिसमें जिला आबकारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि आचार संहिता के बाद विभाग द्वारा 122 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं तथा कार्यवाही हेतु 3 विशेष उड़नदस्तों दल का गठन भी किया गया है।
श्री रेवार द्वारा निर्देशित किया गया की चुनाव एवं आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए सतर्क रहे तथा किसी भी स्तर पर अवैधानिक शराब, धन एवं अन्य वस्तुएं जो मतदाताओं को प्रभावित करती हो उनका परिवहन ना होने पाएं। वीडियोग्राफी टीम की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए व्यय लेखा में वीडियो का अहम योगदान रहता है। बैठक पश्चात व्यय प्रेक्षक द्वारा एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण भी किया गया। व्यय प्रेक्षक श्री रेवार गेल रेस्ट हाउस के कक्ष क्रमांक 4 में ठहरे है जिनका स्थानीय मोबाइल नंबर 7024010551 है। बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर, व्यय नोडल श्री मुकेश सोनी, सहायक व्यय प्रेक्षक एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.