अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:
थाना हनुमानगंज की पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो कार पर ऑयल डालकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलीस ने आरोपी से लैपटॉप,हार्डडिस्क, पेन ड्राइव, चार्जर, बैंक की चाबियां, एवं कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 13.10.23 को फरियादी यासीर अहमद कुरैशी पिता लईक अहमद उम्र 38 साल निवासी म.न. B127 हाउसिहं वोर्ड कालोनी कोहेफिजा थाना कोहेफिजा भोपाल ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 13.10.23 को शाम 06.00 बजे अपनी कार स्कोडा क्रमांक MP04CU0101 से दवा बजार हमीदिया रोड आया था, मेरी कार की पीछे वाली सीट पर एक ब्राउन रंग का बैग रखा हुआ था। जिसमें ऐप्पल मैकबुक एयर 13 इंच व जिसका सिरियल नम्बर (FVFJ56K1Q6L4), हार्डडिस्क, दो पेन ड्राइव, दो एप्पल कम्पनी के चार्जर रखे हुए थे। गाडी कैम्पस शोरूम के पास खड़ी थी तभी एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमसे बोला कि आपकी गाड़ी से आयल लीक हो रहा है हमने गाडी से बाहर जाकर बोनट खोलकर गाडी चैक किया।
चैक करने के बाद हम वापस गाडी में आये तो मेरी गाड़ी में रखा ब्राउन कलर का बेग नहीं था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 761/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। व दिनांक 14.10.23 को फरियादी नितिन रायबोले पिता रुपराम रायबोले उम्र 34 साल नि.50 राजहर्ष कालोनी कोलार रोड भोपाल ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 13.10.23 को मेरी कार क्रमांक MP04 ZE2236 की पिछली सीट पर रखा काले कलर का बैग बैरसिया रोड काजी कैम्प पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है। जिसमें बैंक की तिजोरी की चाबी एवं शटर की चाबी का एक सेट, पर्स मे मेरा आधार कार्ड जिसका नम्बर 399498802644 एवं पेन कार्ड जिसका नम्बर BKNPR9735B तथा ड्रायविंग लायसेंस एवं वोटर आईडी तथा दो क्रेडिट कार्ड एक SBI तथा दुसरा ICICI बैंक तथा तीन डेबिट कार्ड SBI,ICICI एवं इण्डियन ओवरसिरिज बैंक का तथा एक BSNL की सिम जिसका नम्बर 7648837868 एवं नगदी 2000 रुपये तथा बैंक का आईडी कार्ड,बैंक संबंधित लोन दस्तावेज, तीन रजिस्टर जिसमे बैंक की जानकारी थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 763/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं दिनांक 03.10.23 को फरियादी रंजीत सिंह बग्गा पिता प्रताप सिंह बग्गा उम्र 72 साल नि.बी-49 मणिपुरम चार इमली हबीबगंज भोपाल ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 02.10.23 को शाम 08.30 बजे मेरी टाटा हेरियर कार क्रमांक MP04 CZ4346 से शान्ति लाज के सामने नादरा बस स्टैण्ड चौराहे पर एक व्यक्ति गाड़ी के सामने आया और आयल निकलने एवं धुँआ निकलने का बताकर मेरे साथ छल कर षड्यंत्र पूर्वक धोखा धडी कर हमारी गाडी मे रखा बैग निकालकर ले गया।
जिसमें दुकान की बिक्री के पैसे व मेरे कागजात ड्रायविंग लायसेंस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कार्ड, आधार कार्ड, आईसीआईसी बैंक एवं पीएनबी बैंक का क्रेडिट कार्ड एवं अन्य दस्तावेज रखे थे कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 737/23 धारा 420,120 बी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। सम्पत्ति संबंधी अपराधो मे माल मुल्जिम की तलाश पतारशी करने तथा संदिग्धों पर सतत निगाह रखने हेतु पुलिस टीम को चिन्हित स्थानों पर लगाया गया जो कि तकनीकी साक्ष्यों के संकलन एवं मुखबिर की सूचना पर एक लडका भोपाल रेल्वे स्टेशन के आसपास हाथ मे ब्राउन रंग का लैदर का बैग लिए समानान्तर रोड ईरानी डेरे के पास खडा दिखा, जिसे हमराह स्टाफ की मदद से पकड़ा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम शिवम जाधव पिता मुनियप्पा जाधव उम्र 19 साल निवासी रतलाम रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म 01 के पास झुग्गी रतलाम ( म.प्र.) का होना बताया। तथा जिसके पास से पेन ड्रायव, हार्ड डिस्क, चार्जर व ब्राउन रंग का बैग मिला, जिसके सम्बध में पूछताछ की गयी जिसके द्वारा बताया कि दिनांक 13.10.23 को शाम 06.00 बजे स्टेशन तरफ जाने वाली सफेद रग की गाडी से मैने एक ब्राउन रंग का लैदर का बैग चोरी किया था। उक्त मसरूका थाना हनुमानगंज के अपराध क्रमांक 761/23 धारा 379 भादवि का पाया जाने से मशरूका लेपटाप ,हार्डडिस्क, पेन ड्राईव, चार्जर व फरियादी के नाम के आधार कार्ड की रंगीन छाया प्रति बरामद किया गया। आरोपी शिवम से पूछताछ करने पर उसने दिनांक 02.10.23 व दिनांक 14.10.23 अपने साथियो के साथ मिलकर थाना हनुमानगंज क्षेत्रान्तर्गत चोरी की वारदात करना स्वीकार किया तथा अपराध क्रमांक 763/23 धारा 379 भादवि मे चोरी गया सम्पूर्ण मशरूका बरामद किया गया तथा अपराध क्रमांक 737/23 धारा 420,120 बी भादवि की वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी कब्जे से दो लाख रूपये का मशरूका तथा बैंक की चाबिया व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये गये।
गिरफ्तार आरोपी का विवरणः- शिवम जाधव पिता मुनियप्पा जाधव उम्र 19 साल निवासी रतलाम रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म 01 के पास झुग्गी रतलाम ( म.प्र.) आरोपी का आपराधिक रिकार्डः- 1.अप क्र .761/23 धारा 379 भादवि (थाना-हनुमानगंज)
2.अप.क्र 763/23 धारा 379 भादवि (थाना हनुमानगंज ) 3. अप क्र 737/23 धारा 420, 120 बी भादवि (थाना हनुमानगंज)
इस पूरे मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी, निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया, उनि सुबोध गौतम, उनि अमित भदौरिया, प्रआर 314 प्रवीण ठाकुर, प्रआर 3186 शिवप्रताप सिहं, आर 2077 आकाश श्रीवास्तव, आर.3440 सुरेन्द्र सिरसाम, आर.3884 देवदत्त पाण्डेय, आर.3456 रोशन प्रजापित, आर 3417 आशीष वर्मा, महिला आर 4008 वंदना भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.