संजीवनी हॉस्पिटल द्वारा फर्जी जांच रिपोर्ट बनवा कर मरीज से बीस हज़ार रूपये वसूल करने का आरोप | New India Times

फराज अंसारी, बहराइच ( यूपी ), NIT;  ​संजीवनी हॉस्पिटल द्वारा फर्जी जांच रिपोर्ट बनवा कर मरीज से बीस हज़ार रूपये वसूल करने का आरोप | New India Timesबहराइच में मरीजों के साथ इलाज के नाम पर लूट खसोट जारी है।कहीं सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है तो कहीं दलालों के माध्यम से जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को बहला फुसलाकर प्राइवेट अस्पतालों व नर्सिंगहोमों में ले जा कर मोटी रकम वसूल की जाती है। ताजा मामला संजीवनी हॉस्पिटल का सामने आया है।

आरोप है कि पैथालॉजी व् अल्ट्रासाउंड सेंटरों के संचालक भी फर्जी जाँच रिपोर्ट बना कर मरीजों के शोषण में डॉक्टरों का सहयोग कर रहे हैं। ताज़ा मामला फखरपुर थाना अंतर्गत भीखईपूर्वा का सामने आया है। यहाँ के निवासी सरजू प्रसाद गुप्ता की गर्भवती पत्नी अनीता देवी की अचानक तबियत खराब होने के कारण 31 अगस्त को परिजनों के द्वारा जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, साथ में आई आशा बहू सुषमा सिंह ने अस्पताल में सही इलाज न होने का बहाना कर बहला फुसला कर मरीज को संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। जहां तैनात चिकित्सक डॉक्टर प्रतिमा द्विवेदी ने प्रसूता का अल्ट्रासाउंट व रक्त जाँच का पर्चा लिखा। आरोप है कि चिकित्सक पैथालॉजी व अल्ट्रासाउंड कर्मियों की मदद से फर्जी रिपोर्ट बनाई गयी। अल्ट्रासाउंड में गर्भस्त शिशु के सर में पानी भरा दिखाया गया तथा रक्त जाँच में हीमोग्लोबिन 3.2% तथा H.C. V पॉजिटिव दिखा कर 3 यूनिट रक्त चढ़ाने व इलाज़ करने के नाम पर मरीज से 15 हजार रूपये जबरन ले लिए। मरीज ने और पैसा देने में असमर्थता जताई तो हमला करने पर भी उतारू हो गए, मजबूर होकर पीड़ित ने प्रसूता को पुनः जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। महिला अस्पताल में रक्त की जाँच व अल्ट्रासाउंड करने पर पता चला कि सबकुछ सामान्य है। रिपोर्ट देख परिजन चौंक गये। जब परिजनों ने संजीवनी हॉस्पिटल के चिकित्सक से धोखे से पैसा वसूलने की बात कही तो चिकित्सक व स्टाफ ने पीड़ित को भगा दिया।

 धोखाधड़ी की इस घटना से सदमे में है पीड़ित ने मुख्य मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, प्रमुख सचिव ,मंडलायुक्त, जिला अधिकारी, पुलिस कप्तान को शिकायती पत्र भेज कर संजीवनी हॉस्पिटल, अमनराज अल्ट्रासाउंड व लाइव पैथालॉजी के संचालक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए जाँच कराकर सख्त कार्यवाही की मांग की है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading